( जसवीर सिंह हंस ) अधिकारियों को निर्देश थे कि सतौन में आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम से पहले प्री-जनमंच गतिविधियां आरंभ की जाए और इसकी रिर्पोट उपायुक्त कार्यालय को नियमित रूप से भेजी जाए । परन्तु आज सतौन की आठ पंचायतों के लोग आज सतौन में परेशान होते रहे परन्तु अधिकारियो के कान पर जू तक नहीं रेंग रही |
निर्देश थे कि इस क्षेत्र के लोग अपनी शिकायत को ऑन लाईन अथवा संबधित पंचायत सचिव व खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से भी भेज सकते है । उन्होने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाऐगें जिनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, राजस्व विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जारी करने के अतिरिक्त समाजिक सुरक्षा पैंशन लगाने के लिए प्राथमिक औपचारिकताऐं मौके पर पूरी की जाएगी ।
सतौन में होने वाले जनमंच से पहले परेशान दिखे लोग रविवार को आयोजित होने वाले जनमंच की तैयारियों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है अपने दफ्तरों पर लाखों रुपए फूंक हीटर चलाकर दफ्तरों में बैठे रहे अधिकारी आम जनता धक्के खाती रही | आज सुबह से ही सतौन के पंचायत घर में सौ से डेढ़ सौ के करीब लोग इकट्ठे हुए इन लोगों को अपनी शिकायतें जमा करवाने के लिए स्टोन के पंचायत घर आने को कहा गया था क्योंकि पिछले 3 दिनों से यहां पर स्टाफ लोगों की शिकायतें ले रहा था जो अब जो आज गायब थी | परन्तु निकम्मे अधिकारियो पर सरकार के आदेशो का कोई असर होता नहीं दिखाई दे रहा |
स्थानीय लोग आसपास की दर्जनों पंचायतों से यहां पहुंचे थे परंतु यहां पर शिकायत लेने के लिए कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था इस विषय पर एक स्थानीय पत्रकार ने पावटा साहिब के एसडीएम को फोन कर स्थिति से अवगत कराया वहीं पंचायत प्रधान ने भी एसडीएम को फोन कर लोगों के समस्या के बारे में बताया परंतु एसडीएम के कान पर जूं तक नहीं रेंगी क्योंकि वह अपने दफ्तर में बैठ आम जनता की समस्याओं को कोई गौर नहीं देना चाहते थे इससे पहले पहले भी माजरा में हुए जनमंच में भी एसडीएम लायक राम वर्मा को लापरवाही के लिए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने फटकार लगायी थी |
https://youtu.be/QbSJS5160Xk
स्थानीय लोगों ने कहा कि जनमंच के नाम पर आम जनता को केवल बेवकूफ बनाया जा रहा है अधिकारी मंत्रियों के सामने नतमस्तक होकर खड़े रहते हैं तथा डांट भी सुनते हैं वही नेता भी जनमंच के नाम पर की राजनीति कर रहे हैं आम जनता की समस्या से उनका कोई लेना-देना नहीं है जिले के आला अधिकारी भी केवल जनमंच में नेताओं तथा मंत्रियों को अपनी शक्ल दिखाने आ जाते हैं उससे पहले आम जनता की सुध लेने कभी नहीं आते ऐसे में यदि लोगों की समस्याएं ही जमा नहीं होंगी तो अधिकारी मंत्रियों के सामने अपनी पीठ थपथपा ने की कोशिश करेंगे
जिले के आला अधिकारी आम लोगों से लेकर पत्रकारों तक के भी फोन नहीं उठाते ऐसे में लोग आम जनता की समस्या अधिकारियों तक पहुंचाना बड़ा कठिन हो गया है यहां तक की मंत्रियों के सामने यदि कोई आम जनता की शिकायत करता है तो बाद में अधिकारी उसको ऐसा करने पर प्रताड़ित करने की भी कोशिश करते हैं ऐसे में जय राम ठाकुर द्वारा जन मंच का आयोजन केवल एक दिखावा बन गया है मुख्यमंत्री को इस ओर ध्यान देकर कुछ कड़े कदम उठाने चाहिए | इस विषय पर बी डी ओ पावटा साहिब से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वह तुरंत किसी को लोगों की समस्या दूर करने तथा शिकायत लेने के लिए कहेंगे
गोरतलब है कि शिलाई निर्वाचन के सतौन में आगामी 3 मार्च को जनमंच का आयोजन किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री श्रीमती सरवीण चौधरी द्वारा की जाएगी । सतौन में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में इसके आसपास की आठ पंचायतों जिनमें चांदनी, बझौण, कोड़गा, सखोली, कांटी मशवा, बड़वास, पोका और सतौन पंचायत के लोगों की समस्याओं एवं शिकायतो का मौके पर निवारण किया जाएगा ।