शनिवार को पांवटा साहिब की एसीजेएम अदालत में ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटे गए चालान के 122 मामले पेश किए गए। जिस पर एसी जेएम कोर्ट नंबर 1 की न्यायाधीश विजयलक्ष्मी ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 7 लोगों को 1 दिन की सजा सुनाई। सहायक जिला न्यायवादी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को पुलिस द्वारा काटे गए ट्रेफिक चालान के 122 मामले अदालत में पेश किए गए।
इन वाहन चालकों से एक लाख 45 हजार 400 रूपये जुर्माना वसूला गया। जिसमें 7 लोगों द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले सामने आए थे। इन सभी को 1 दिन की सजा सुनाई गई। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया। सातों वाहन चालकों को यह सजा दिन भर न्यायालय परिसर में खड़ा करके कटाई गई। विदित रहे की इससे पहले भी पांवटा साहिब की अदालत में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को एक-एक दिन की सजा न्यायालय परिसर में खड़े होकर दी जा चुकी है।