(धनेश गौतम ) लाहुल स्पीति में बर्फ के कारावास में फंसे लोगों के लिए हेलीकाप्टर सेवा का शीघ्र समाधन नहीं हुआ तो जिला की जनता धरने को भूख हड़ताल में बदलेगी। यह बात कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं लाहुल के प्रभारी धरवीर धामी ने कही। वे यहां धलपुर मैदान में धरने पर बैठे लाहुल कांग्रेस के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि ट्राइबल कोटे से चलने बाल हेलीकाप्टर आज लाहुल की जनता के काम नहीं आ रहा है बल्कि वह आरएसएस के नेताओं को ढोने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय लाहुल स्पीति में हजारों लोग फंसे हुए हैं और सैंकड़ों लोग बीमारी की हालत में जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार व सरकार के मंत्री सत्ता के नशे में मदहोश हैं।
उन्होंने कहा कि आज लाहुल की जनता को वेवकूफ बनाया जा रहा है कभी कहा जा रहा है कि सासे हेलीपैड से हेलीकाप्टर चलेगा तो कभी भुंतर से। जनता को दिन भर इधर-उधर घुमाया जा रहा है और हेलीकाप्टर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को लोगों को सासे हेलिपैड यह कहकर बुलाया कि सेना का हेलीकाप्टर आएगा और 500 लोग हजारों रुपए खर्च करके वहां पहुंचे लेकिन वहां पर कहा गया कि हेलीकाप्टर भुंतर से चलेगा। जब लोग भुंतर पहुंचे तो वहां से हेलीकाप्टर चला ही नहीं।
उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता के साथ भद्दा मजाक कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपातकालीन स्थिति से निपटने में असफल हुई है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय को अब त्याग पत्र दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ने कहा था कि हेलीकाप्टर सेवा न होने से किसी की मौत नहीं हुई है और किसी की मौत होगी तो मैं त्यागपत्र दूंगा। उन्होंने कहा कि अब तो एक महिला की मौत हो चुकी है और सैंकड़ों लोग वहां फंसे हुए हैं और हेलीकाप्टर सेवा नहीं हो रही है।
अब कृषि मंत्री को अपने ब्यान के अनुसार त्यागपत्र देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री व वन मंत्री पूरी तरह से असफल हुए हैं और जनता वेहद परेशान है। लाहुल के लिए हेलीकाप्टर सेवा नहीं हो रही और मनाली के सभी मार्ग बंद है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के दौरान लाहुल-स्पीति व पांगी के सभी हेलीपैडों के लिए हर माह चार-चार फ्लाइटें होती थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार राम भरोसे चली हुई है और सरकार के मंत्री व विधायक मुख्यमंत्री को मानते ही नहीं। उन्होंने कहा कि हेलीकाप्टर सेवा सिर्फ कांग्रेस की समस्या नहीं है बल्कि पूरे लाहुल स्पीति की जनता की समस्या है और आज लाहुल की जनता धरने पर बैठी है और सरकार गहरी निंद्रा में हैं।
–