मुंबई लैक्मे फैशन वीक में भुटिको शॉल के उत्पादों ने मचाई,कुल्लू शॉल से बने पहनने के कपड़े दुनियां में होंगें प्रसिद्ध धमाल

 

( धनेश गौतम )  विश्व  के कई देशों में प्रसिद्ध हो चुकी कुल्लू शाल अब  फैशन की दुनिया में भी धमाल मचाने बाली है। कुल्लू शॉल अब सिर्फओढऩे की शॉल नहीं रहेगी बल्कि इस शॉल से कई डिजाइनदार पहनने के कपड़ेबनने भी शुरू हो गए हैं। गारमेंटस की दुनिया में कुल्लू शॉल के कपड़ेविश्वभर में पहुंचेंगे।

You may also likePosts

पैरो ब्रांड कंपनी ने अब कुल्लू शॉल के डिजाइनदारपहनने के कपड़े बनाना शुरू कर दिए हैं। पैरो कंपनी ने एशिया की नंबर वनबुनकर सोसायटी भुटिको के साथ यह डील की है। भुटिको पैरो ब्रांड कंपनी कोडिजाइनदार शॉलें बनाकर देगी और यह कंपनी इन शॉलों से विभिन्न प्रकार केगारमेंटस तैयार कर फैशन की दुनिया में धमाल मचाएगी। विश्व की प्रसिद्धवस्त्र डिजायनर अनिथ अरोड़ा ने कुल्लू शॉल के कपड़े बनाने के डिजाइन काजिम्मा संभाला है।

कुल्लू शॉल के पहनने के कपड़े बनने के बाद पैरो ब्रांडकंपनी विश्व की मार्किट में तहलका मचाने बाली है। फैशन की दुनिया की इसबड़ी योजना को कामयाब बनाने के लिए मुंबई में लैक्मे फैशन वीक का भीआयोजन हुआ और इस आयोजन में बुलमार्क कंपनी के बड़े अधिकारियों के अलावाभुटिको शॉल के चेयरमैन सत्य प्रकाश ठाकुर व उनके सहयोगियों के अलावाआस्ट्रेलिया दूतावास के कमिश्नर ने भी भाग लिया।

इस फैशन शो में कुल्लूशॉल के बनाए गारमेंटस को दुनिया के टॉप मॉडलों ने प्रदर्शित किया। हथकरघाउत्पादों के उत्कृट विपणन के लिए भुट्टि वीवर्ज को-ऑपरेटिव सोसाइटी कोवर्ष 2016 में राष्ट्रीय मेरिट प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है। आज कुल्लवी हथकरघा उत्पादों की डिमांड पूरे विश्व में बढ़ गई है और भुट्टिको इस डिमांड को पूरा करने में जुटा हुआ है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया वूल उपयोग करने में भी भुटिटको विश्व का पहला हथकरघा उद्योग बन गया है।

आज  कुल्लवी हथकरघा उत्पादों की बिक्री सिर्फ भारत देश में ही नहीं हो रही है बल्कि यूरोप, अमेरिका, ऐशिया में भी इन उत्पादों की भारी मांग है और यहां के लिए भुटिटको के उत्पाद निर्यात हो रहे हैं। इंग्लैंड फ्र ांस, पेरिस और कजाकिस्तान के बाद अब भुटिटको के उत्पाद इटली के मिलान शहर में भी पहुंच चुके हैं। लिहाजा अब आधुनिक डिजाईनों में भी कुल्लवी हथकरघा उद्योग के उत्पाद विश्व की मार्केट में उतर आए हैं।

भुटिटको अभी तक हथकरघा उत्पादों में 1200 से अधिक डिजाईन व 500 से अधिक उत्पाद मार्केट में उतार चुका है। लकिन अब पैरो ब्रांड कंपनी के माध्यम से कुल्लू शॉल के डिजाइनदार पहनने के कपड़े बनना शुरू हो गए हैं। कुल्लू में सहकारिता आंदोलन के चलते जहां हजारों लोग रोजगार कमा रहे हैं वहीं हैंडलूम में इस जिला ने पूरे विश्व भर में पहचान बनाई है।

कुल्लवी शॉल को विश्व भर में प्रसिद्धी दिलवाने वाला हथकरघा उद्योग भुट्टिको ने हथकरघा क्षेत्र में कई नए इतिहास रचे हैं। भुट्टिको ने आधुनिकता के दौर में पहने जाने वाले वस्त्रों के नए डिजाईंन  तैयार कर नया उत्पाद तैयार करने से अपने देश सहित पूरे विश्व में इस तरह के ऊनी बस्त्रों की डिमांड बढ़ा दी है।

भुट्टिको के चेयरमैन एवं पूर्व बागवान मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि कुल्लवी शॉल व टोपी आज विश्वभर में इसलिए प्रसिद्ध है कि भुट्टिको ने अपनी गुणवता बनाए रखी है। उन्होंने कहा कि आज मार्केट में भुट्टिको के कुल्लू उत्पाद की भारी मांग है इसी को मद्देनजर रखते हुए भुट्टिको ने अब कुल्लू शॉल-टोपी के अलावा यह अन्य उत्पाद भी मार्केट में उतारे हैं। और अब पैरो ब्रांड कंपनी के माध्यम से कुल्लू शॉल के डिजाइनदार पहनने के कपड़े दुनिया भर में पहुंचेंगे हैं।

 

भुट्टिको विश्व भर में हथकरघा उद्योग में वन ऑफ  दी वैस्ट प्राईमरी हैंडलूम वीवरज सोसायटी है। अब पैरो ब्रांड कंपनी के माध्यम से कुल्लू शॉल के डिजाइनदार पहनने के कपड़े दुनिया भर में पहुंचेंगे। सत्य प्रकाश ठाकुर, चेयरमैन भुट्टिको

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!