पांवटा साहिब के नगर परिषद में होला मेले को लेकर बुधवार को होली को झूलों की निलामी 24 लाख 80 हजार में गई । शाम 5 बजे निलामी के लिए ईओ नगर पालिका व अध्यक्षा व सभी पार्षदों ने निलामी के दौरान भाग लेते हुए झूलों की निलामी पिछली बोली 24 लाख 72 हजा रसे शुरू की गई ।24 लाख 80 हजार के बाद सभी ठेकेदारों ने बोली देने से मना कर दिया । जिसके बाद हरियाणा के बलजीत शर्मा की सबसे अधिक बोली होने के कारण यह निलामी उनके नाम की गई। इस बारे में नगरपरिषद के लिपिक बारूराम ने बताया की होला मेले में झूले की बोली 24 लाख 80 हजार में बलवीर शर्मा ने दे कर अपने नाम की है जिसमे 18 प्रतिशत जीएसटी अलग से बलजीत शर्मा को देना पड़ेगा
उन्होंने कहा की इसके कारण ये बोली 29 लाख से ज्यादा तक पहुंच गई है । इसके इलावा 14 लाख 48 हजार में मेले के लीय प्लाट की नीलामी हुई हे इसे विकास नगर के आतिक ने ली है पिछली बार प्लाट 13 लाख 53 हजार में गया था व इसके इलावा मेले में साउंड के लीय नीलामी 1 लाख 55 हजार में संजय ने लिया पिछली बार साउंड 1 लाख 20 हजार में गई थी।