सिरमौर में कल 60549 बच्चों को पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की दवा

सिरमौर जिला में कल यानि 10 मार्च को प्रथम चरण में  0 से पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के 60549 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी जिसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर दिए गए हैं ।यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने आज यहां देते बताया कि जिला में पल्स पोलियो अभियान को सुचारू रूप से कार्यान्वित करने के लिए जिला में 538 पोलियो बूथ स्थापित किए गए है जिसमें प्रत्येक बूथ पर चार कर्मचारी तैनात होगे।

 

You may also likePosts

इसके अतिरिक्त 11 ट्रांजिट टीमें जिला की सीमा पर लगे बेरियरो, सभी बस अडड्ो इत्यादि पर तैनात किए जाएगें  ताकि यात्रा के दौरान 0 से 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी बच्चों को दवा पिलाई जा सके  । उन्होने बताया कि जिला के औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले तथा झुग्गी झौंपड़ी में रहने वाले बच्चों को दवा पिलाने के लिए भी चार मोबाईल टीमें गठित की गई है ताकि जिला में कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित न रह जाए ।उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के लिए 2152 कर्मचारी तैनात किए गए है, जिसमें बहुदद्ेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के अतिरिक्त आयुर्वेद विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्करज द्वारा प्रत्येक बूथ पर दवा पिलाई जाएगी ।

 

उन्होने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब और पांवटा में काम करने वाले मजदूरों के बच्चो, गुज्जर बस्ती, खानों में कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चों को भी पल्स पोलियो की  दवा पिलाई जाएगी ताकि कोई भी बच्चा पल्स पोलियो की दवा पीने से वंचित न रह सके ।उपायुक्त ने जानकारी दी कि 10 मार्च  को सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के दौरान जो बच्चे छूट जाएगें उन्हें 11 व 12 मार्च 2019 को आशावर्करज और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी ।

 

उन्होने सभी संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए और पल्स पोलियो अभियान के दौरान समय समय पर सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उपायुक्त कार्यालय को भी भेजी जाए । उन्होने कहा कि इस अभियान के तहत सौ फीसदी लक्षित बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाना सुनिश्चित किया जाए ।

उपायुक्त ने जिला के सभी लोगों से अपील की है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी महिला एवं युवक मण्डल, स्वयं सेवी संस्थाऐ तथा समस्त अभिभावक अपना रचनात्मक सहयोग दे और कल यानि 10 मार्च को 0 से 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के  बच्चों को अपने निकटतम बूथ पर ले जाकर पोलियो दवा अनिवार्य रूप से पिलाऐं।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!