( जसवीर सिंह हंस ) प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीप तोमर ठेकेदार के खिलाफ माजरा थाने में मामला दर्ज कर दिया गया है प्रत्यक्ष दर्शी का कहना यह है कि ठेकेदार ने हीं युवक को लाइन पर चढ़ने के लिए कहा था कि लाइन पर बिजली नहीं है तथा वह इसे ठीक करें जैसे ही युवक खंबे पर चढ़ा बिजली के करंट से युवक नीचे गिर गया तथा बुरी तरह से झुलस गया
जिसे 108 के माध्यम से पावटा साहिब सिविल अस्पताल लाया गया जिसकी रास्ते में लाते हुए ही मौत हो गई तथा पांवटा सिविल अस्पताल के डाक्टर चौहान ने युवक को मृत घोषित किया उन्होंने बताया कि युवक मृत अस्पताल में लाया गया तथा उन्होंने बताया कि युवक करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया था युवक की दोनों बाजुओं में करंट लगने के कारण हुए जख्मों के निशान भी है।
वही बिलजी बोर्ड के एक्स ई एन दर्शन सिंह का कहना है की उनके बिजली विभाग से लाइन कट करने की परमिशन ठेकेदार ने नहीं ली हुई थी व ठेकेदार ने इस युवक को सेफ्टी टिप्स व टूल नहीं दिए गए थे | वहीं परिजनों का कहना है कि ठेकेदार भाजपा नेता का रिश्तेदार है इसलिए पुलिस मामला दबाने की कोशिश कर रही है तथा ठेकेदार के खिलाफ उचित धाराएं न लगाकर कमजोर धारा लगाकर इस केस को कमजोर बना रही है।
मृतक युवक के परिजनों ने माजरा पुलिस के खिलाफ अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा भी किया व मामले में परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने को भी भड़क गये पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाया व शव को शव गृह में रखवा दिया परिजनों ने आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की |
कानूनी सलाहकारों के मुताबिक इसमें ठेकेदार के खिलाफ 304 आईपीसी की धारा बनती है क्योंकि ठेकेदार को मालूम था कि लाइन कट नहीं है फिर भी उसने युवक को उस पर चढ़ने के लिए व ठीक करने के लिए कहा जिसकी वजह से युवक की मौत हुई है।
इतना ही नहीं ठेकेदार ने 108 एंबुलेंस को फोन तो किया परंतु जैसे ही 108 एंबुलेंस पर युवक को ले जाने ले जा रहे थे वहां से ठेकेदार फरार हो गया वही माजरा पुलिस स्टेशन के एस एच ओ सेवा सिंह का कहना है मामले में ठेकेदार के खिलाफ आई पी सी की धारा 336 व 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा | वही पुलिस ने मोके पर जाकर गवाहों के बयान दर्ज कर लिए है तथा बिजली विभाग के अधिकारियो से भी पूछताछ हो रही है |