श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की सांगना पंचायत में पिछले 6 दिनों से लापता पंडित का शव नाले से बरामद किया है। पुलिस से प्राप्त जनकारी के अनुसार गत्ताधार के मंडवाच गांव से पांच दिन से लापता पंडित भगवान सिंह का शव वीरवार को शव गहरी खाई से मिला है। शव ऐसी जगह पर था, जहां पहुंचने के लिए पहले पुलिस को संगडाह से 40 किलोमीटर का सफर वाहन में तय करना पड़ा। इसके बाद तीन किलोमीटर पैदल घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस को लगभग 500 मीटर गहरी खाई में रस्सों के सहारे उतरना पड़ा। संगड़ाह पुलिस थाना प्रभारी जीत राम भी रस्सों के सहारे नीचे उतरे, ताकि जांच के बाद शव को बाहर निकालने की व्यवस्था की जा सके। 6 दिन पहले पंडित भगवान सिंह शिलाई की तरफ गए थे। जब उनकी कोई सूचना नहीं मिली थो, तो ग्रामीणों ने बुधवार को जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। वीरवार को पूरी सांगना पंचायत के लोग तडक़े ही ढूंढने निकल पड़े।
जंगलों की खाक छानने के बाद ग्रामीणों को दोपहर में पंडित का लोईया, जूते व डंडे मिले। इसी की निशानदेही पर जब ग्रामीण गहरी खाई के समीप पहुंचे, तो नीचे लाश नजर आई। इसके बाद संगड़ाह पुलिस को सूचित किया गया। देर सायं को पुलिस शव को लेकर संगड़ाह पहुंची। पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।