( जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा सोमवार को घोषित एचएएस परीक्षा परिणाम में पोंटा साहिब उपमंडल के डोबरी सालवाला निवासी प्रणव चौहान को एचपीएस रैंक मिला है । प्रणव चौहान ने बताया कि वह मूलता शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कांटी मशवा के रहने वाले हैं। प्रणव ने बताया कि उसने अपनी प्राथमिक शिक्षा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पौंटा साहिब से की है।
उसके पश्चात यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूशन ऑफ लीगल स्टडीज शिमला से 2015 में बीए एलएलबी किया है। इसके बाद एचएएस की परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी। जिसके लिए दिल्ली में 1 वर्ष तक कोचिंग ली। प्रणव ने बताया कि यह उसका दूसरा प्रयास था। पहले प्रयास में उसने प्री तो पास कर लिया था। लेकिन मेन पास नहीं हुआ था। जिसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहा था और उसे दूसरे प्रयास में सफलता मिल गई। जिसमें उसे एचपीएस रैंक मिला है। प्रणव चौहान के पिता रत्ती राम जो की एच ए एस अधिकारी है डोडरा कवार में एस डी एम् के पद पर तेनात है