सिरमौर के पांच युवाओं ने पास की एचएएस परीक्षा

सोमवार को हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा घोषित एचएएस परीक्षा परिणाम में जिला सिरमौर के पांच युवाओ सहित पांवटा साहिब के बीडीओ ने परीक्षा पास की। जिसमें नौहराधार के आशीष चौहान को ईटीआ रैंक, पांवटा साहिब के प्रवण चौहान की एचपीएस रैंक, कांडो च्योग के कुंदन सिंह को ईटीओ रैंक, कमराऊ-सतौन के निंशात तोमर को तहसीलदार व हरिपुधार के विश्वास मोहन देव को एचएएस रैंक मिला है। वही कांगडा जिला के ज्वाली निवासी पांवटा साहिब के बीडीओ गुनजीत सिंह चीमा को भी एचएएस रैंक मिला है।

श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले नौहराधार निवासी आशीष चौहान ने सामान्य श्रेणी में ईटीओ का रैंक प्राप्त किया है। आशीष चौहान ने बताया कि उसने नौहराधार डीएवी स्कूल से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की। उसके बाद छठी से बारहवीं तक की शिक्षा पांवटा साहिब स्थित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल से की। उसके बाद बीटेक वीआईटी यूनिवर्सिटी वेल्लूर तमिलनाडु से 2014 में पूरी की। उसके बाद 1 वर्ष तक तमिलनाडु की एक आईटी कंपनी में काम किया। उसके बाद नौकरी छोडक़र एचएएस की तैयारियां शुरू कर दी।

You may also likePosts

उसके बाद यूपीएससी की तीन बार परीक्षा दी। इसी दौरान चार बार एचएएस की परीक्षा भी दी। आशीष चौहान को चौथी बार में एचएएस की परीक्षा में सफलता मिली। श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार के नजदीक गडरिया निवासी विश्वास मोहन देव चौहान ने पहले ही प्रयास में एचएएस की परीक्षा उत्र्तीण की है। विश्वास मोहन को अनुसूचित जाति के कोटे के तहत एचएएस रैंक मिला है। विश्वास मोहन ने बताया कि उसने अपनी प्राथमिक शिक्षा मां भगवती पब्लिक स्कूल हरिपुरधार से की है। उसके बाद नवी कक्षा से 12वीं कक्षा तक दयानंद आदर्श विद्यालय सोलन से की।

उसके बाद नोणी विश्वविद्यालय से बीएससी हॉर्टिकल्चर 2017 में की। उसके बाद एमएससी हॉर्टिकल्चर के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में दाखिला लिया। जहां से अभी एमएससी कर रहा हैं। विश्वास ने बताया कि यह उनका पहला प्रयास था और उन्होंने इसके लिए कोई कोचिंग नहीं ली थी। केवल स्मार्ट स्टडी करते थे। 23 वर्षीय विश्वास ने बताया कि दृढ़ निश्चय से यह सफलता उन्हें हासिल हुई है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कमराऊ-सतौन निवासी निशांत तोमर को तहसीलदार रैंक मिला है।

निशांत ने 2013 में पंजाब से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है, जो कि वर्तमान में चेन्नई की आईटी कंपनी में नौकरी कर रहा है। वहीं पांवटा साहिब में खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात गुंजीत चीमा ने भी एचएएस की परीक्षा पास की है। गुंजीत सिंह चीमा इससे पहले मंडी जिला में तैनात थे, जहां पर बेहतरीन कार्य के लिये नवाजे गए। कुछ समय पुर्व ही पांवटा साहिब के विकास खंड अधिकारी के पद पर कार्यभार संभाला है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!