( जसवीर सिंह हंस ) इस मुददे को केवल इसलिए उठा रहा है कि ताकि जो टेक्स आदि के पैसे से हमारी नगरपालिका चल रही है ऊस पैसे का कोई दूरप्रयोग न हो व आदर्श आचार संहिता का पालन हो | व ये सब तथ्यों पर आधारित है सारे सबूतों के साथ लिखा गया है जो कि सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है |
चुनाव आयोग की परमिशन मिलने के बाद आज नगरपालिका के होली सांस्कृतिक प्रोग्राम के लिए कलाकारों के नाम फाइनल किये गये | पांवटा साहिब में होला मेले की पहेली सांस्कृत संध्या में पंजाब के गायक जोड़न संधू दर्शको का मनोरजन करेंगे व दूसरी संध्या में हिमाचल के कलाकार विकी चौहान अपनी आवाज का जादू चलाएंगे। इस की जानकारी देते हुए नगर पालिका के ईओ एस एस नेगी ने बताया की पहेली संध्या में जोड़न संधू व दूसरी संध्या में विकी चौहान दर्शको का मनोरंजन करेंगे। इस दौरान उन्होंने बताया की सांस्कृतिक संध्या शाम 6 बजे से शुरू हो कर रात 10 बजे तक चलेगी जिसमे स्थानीय कलाकार 6 बजे से 8 बजे तक अपनी प्रस्तुति देंगे इसके बाद स्टार कलाकार संधू व विकी चौहान अपनी प्रस्तुति से लोगो का मनोरंजन करेंगे |
मुद्दा ये है कि इतनी बड़ी नगरपालिका में क्या किसी ने पहले गायक से संपर्क नहीं किया और बिना टेंडर के ही सिंगर को क्यों बुलाया गया जबकि प्रोग्राम कुछ दिन बाद भी हो सकता था | यही से कुछ घोटाले की बू आ रही है कि कही कुछ फिक्स न हो गया हो | चुनाव आयोग ने प्रोग्राम की अनुमति कुछ शर्तो के साथ दी थी जिनकी अवहेलना की गयी है | चुनाव आयोग के सख्त निर्देश थे की टेंडर पर्क्रिया अपनाई जाएगी व उसमे कोई राजनितिक हस्तक्षेप नहीं होगा | खबरोंवाला के पास चुनाव अधिकारी द्वारा दिए गये निर्देशों की कॉपी मोजूद है |
वही इस बारे में कुछ पार्षदों का का कहना है कि यदि ऐसा कोई घोटाला सामने आता तो वे इस मुददे पर शिकायत करेंगे व आम जनता के पैसे को इस तरफ नहीं लुटने देंगे व इसकी विजिलेंस से जाँच की मांग की जाएगी वर्ना इसको रद्द किया जाये | वही चुनाव आयोग से इसकी शिकायत कर कारेवाही की मांग की जाएगी व जिले व स्थानीय स्तर के प्रशानिक अधिकारियो की लापरवाही की जाँच की भी मांग की गयी है |
गोरतलब है कि 2018 में भी पंजाबी गायक अमृत मान का प्रोग्राम रद्द किया गया था जब खबरोंवाला ने उस समय घोटाले में मुद्दे को उठाया था तो रातो रात अधिकारियो को ये कारवाही करने पड़ी थी | हम भी अपने पाठको से वादा करते है कि जनता के हित से जुड़े मुद्दों को हमेशा ही प्राथमिकता दी जाती रहेगी | हमारा मकसद किसी की भावनाये आहात नहीं करना बल्कि सच सामने लाकर जनता के पैसे को सही जगह व सही प्रकार से इस्तमाल करवाना है | कुछ लोग लोकतंत्र के चोथे स्तभ मीडिया को शायद हलके में ले रहे है परन्तु यदि इसका भी सही इस्तमाल किया जाये तो ये भी जनता के हित में काम कर सकता है |