होला मोहल्ला में रोजाना ठेकेदार द्वारा झूलों का फिटनेस सर्टिफिकेट एवं इंश्योरेंस नगर पालिका में जमा करवाया जा रहा था पांवटा साहिब मेले के झूले है सुरक्षित है तथा रोजाना हुए नगर पालिका में रोजाना फिटनेस सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस पेपर जमा हुए है | आज लोगो में कुछ संशय बना हुआ था जो दूर हो गया है |
होली मेले में ड्रेगन ट्रेन, ब्रेकडांस झूला, मौत का कुआं व टॉय ट्रेन सहित कई झूले व चकरी आए हैं । मेले में इस बार फिर रेंजर झूला आया है जिसमें बैठने वालों को सारी दुनिया ही उलटी दिखेगी। ऐसे में यह झूला मेले का खास आकर्षण रहेगा। यह हाइड्रोलिक झूला है जिसमें दो ट्रॉलियां लगी हैं।इसका किराया भी 50 रुपए रखा गया है |
झूला व्यवसायी बलजीत शर्मा ने बताया कि एक ट्रॉली में 16 लोग बैठ सकते हैं। जब यह झूला चलेगा तो यह 52 फीट की ऊंचाई पर जाएगा, जहां से उसमें बैठे लोग उलटे हो जाएंगे यानी सिर जमीन व पांव आसमान की ओर। उन्होंने बताया कि झूले में बैठने वाले सभी लोग सुरक्षित रहेंगे। हर सीट के साथ लोहे का सेफ्टी हैंगर व बेल्ट लगा है। जब लोग सीट पर बैठते हैं तो लोहे की जाली से ट्रॉली को लॉक किया जाता है। उनका कहा है कि इस झूले में शराबी, हृदय रोगी, मिरगी रोगी व मोटे लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस झूले में वयस्क को ही प्रवेश दिया जाएगा ।
गोरतलब है कि नगर पालिका ने होली मेला के झूलों का ठेका 24 लाख 48 हजार पर दिया था नगर पालिका परिषद द्धारा कराये जा रहे होली मेला झूलेा के कई ठैकेदार पांवटा पहुचे जहां कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका के दिशा निर्देशन में खुली बोली हुई जिसमें ठैकेदार बलजीत शर्मा ने काफी जद्दोजहद के बाद खुली बोली में मोर्चा मार लिया और अन्त में 24 लाख 48 हजार में हो गया था ।
कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद पौंटा साहिब एस एस नेगी ने बताया कि एसडीएम कार्यालय से आदेश प्राप्त हुए हैं झूलों का फिटनेस एवं इंश्योरेंस की कॉपी एसडीएम कार्यालय में जमा करवा दी गयी है ।