VIDEO खबर अच्छी है: सिरमौर पुलिस कर रही है गरीबों की मदद, जान आप भी करेंगे तारीफ

खबरोंवाला के संपादक द्वारा भेजा  विडियो पुलिस के लिए  बना प्रेरणा

( जसवीर सिंह हंस ) खबर अच्छी है में आज रिपोर्ट में देखें की कैसे हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में पुलिस गरीबों की मदद कर रही है. पुलिस जरूरतमंद लोगों को न केवल खाना, कपड़े, जूते, चिकित्सा की सुविध दी जा रही है |   पुलिस के इस कदम की सराहना की जा रही है, जो लोगों में पुलिस की एक अच्छी छवि का निर्माण कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस की इस मुहिम के साथ अब कई  लोग जुड़ने लगे हैं. पुलिस क्षेत्र में गश्त कर जहां लोगों को सुरक्षित रहने का एहसास करा रही है। वही गरीबों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए एक पहल शुरू की है।पुलिस द्वारा किया गया सामाजिक कार्य क्षेत्र में दिन भर चर्चा का केन्द्र बना रहा ।

 

पांवटा साहिब की कोटडी व्यास पंचायत में 70 वर्षीय बुजुर्ग सलोचन की  मदद को माजरा पुलिस आगे आई है | झोंपड़ी में बिजली के टूटे-फूटे होल्डर ठीक करवाकर बल्ब लगने के बाद उजाला हो गया। यही नहीं, बुजुर्ग ने जूते व पंखा उपलब्ध करवाने का आग्रह किया तो झट से पुलिस ने इसे स्वीकार कर लिया। सोमवार को बुजुर्ग की झोंपड़ी में फर्राटा पंखे की भी व्यवस्था हो गई। साथ ही झोंपड़ी में दरवाजा भी लग गया ।हैड कांस्टेबल नवीन सैनी व कांस्टेबल विक्की शर्मा ने पीएचसी माजरा में पीएचसी माजरा में चैकअप के बाद बुजुर्ग को दवाएं भी उपलब्ध करवा दी हैं। 70 वर्षीय बुजुर्ग सलोचन अकेले रहते है तथा उनके परिवार से कोई उनको मदद नहीं करता |  इस मामले में कांस्टेबल विक्की ने बताया की गत दिनों खबरोंवाला के संपादक जसवीर सिंह हंस द्वारा एक विडियो जो पंजाब पुलिस का था में गरीबो की मदद की जा रही थी इस विडियो को देख कर उनके मन में भी गरीबो की मदद का आईडिया आया |

 कहते है कि पुलिस लोगों की मदद नही करती है, गरीबों की बात भी सुनने को नहीं तैयार होती है. लेकिन यहां आम सोच से हटकर पटना पुलिस गरीबों की मदद को आगे आ रही है. माजरा पुलिस द्वारा किया गया यह शुरुआत को ‘मददगार पुलिस’ का नाम दिया है.अभी यह योजना माजरा पुलिस  थाना क्षेत्र में पहल के तौर पर शुरू किया जा रहा है. आई पी एस अधिकारी मानव  की  पहल पर ‘मददगार पुलिस’ की सेवा शुरू की है |  सेवा का नेतृत्व खुद आई पी अधिकारी जो की आजकल माजरा में तेनात है कर रहे है .

 

लोगों के दिलों में पुलिस का खौफ रहता है लेकिन कुछ पुलिसवाले ऐसे हैं जो अपने काम से लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं। ये ऐसे जांबाज पुलिसकर्मी हैं जो अपनी तैनाती के दौरान हर थानाक्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना लेते हैं। इनके ट्रांसफर के बाद जनता को काफी दुःख होता है। इस वर्दीधारी ने दर्जनों गरीब परिवारों के घर जाकर खुशियां बांटी तो पूरे क्षेत्र ही नहीं सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया और लोग इस इस आई पी एस अधिकारी व हेड कांस्टेबल नवीन सैनी व कांस्टेबल विक्की को नेक काम के लिए शुभकामनायें देते नहीं थक रहे हैं।

 

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!