(जसवीर सिंह हंस ) आज सुबह पावटा साहिब में तैनात तेजतर्रार ईटीओ ने एक निजी स्कूल का किया औचक निरीक्षण किया तथा उनको किसी भी तरह की व्यवसाई गतिविधि में शामिल ना होने की चेतावनी दी मिली जानकारी के अनुसार ईटीओ पोंटा अर्शी शर्मा को शिकायत मिली थी कि शुभ खेड़ा स्थित निजी स्कूल में व्यवसायिक गतिविधियों चल रही है तथा लाखों रुपए की भर्तियां तथा किताबें भेजी जा रही हैं जिस पर सरकार को लाखों रुपए टैक्स का चूना लग रहा है इस पर ईटीओ पौंटा साहिब ने स्कूल में पहुंचकर स्कूल प्रशासन को किसी तरह की गतिविधि ना करने तथा स्कूल में इस प्रकार का बोर्ड लगाने के लिए निर्देश जारी किए तथा स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार के आदेश है कि सरकार में कोई भी गतिविधि ना की जाए
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी पहले ही मिल गई थी तथा उसने सुबह ही सभी अभिवावकों को एक मैसेज कर आज किसी प्रकार की किताबें व ड्रेस ना देने के लिए बता दिया था जिससे अभिभावक सकते में आ गए थे तथा कुछ जागरूक लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की जिसके बाद इस प्रकार की कार्रवाई को अंजाम दिया गया वही इस मामले में पावटा साहिब की तेज तरार ईटीओ अर्शी शर्मा ने बताया कि किसी भी स्कूल में इस प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियां मंजूर नहीं है तथा यदि कोई स्कूल इस प्रकार की गतिविधि कर सरकार को किसी प्रकार के टैक्स में नुकसान पंहुचा रहा है तो उसको उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी |