( जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह मिक्का के खिलाफ अब तक कुल 13 फर दर्ज हो चुके है पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार यह यह मामले मारपीट अपहरण , हत्या के प्रयास ,घर में घुसकर मारना ,छेडछाड , आर्म्स एक्ट ,कुकर्म ,दंगे करना आदि से संबंधित है इनमें से कुछ मामले कोर्ट में विचारधीन है कुछ मामले समाप्त हो चुके हैं पुलिस अधिकारियों के अनुसार अनुसार ऐसे लोगों को हिस्ट्रीशीटर कहा जाता है तथा स्थानीय भाषा में इनको दस नंबरी बोला जाता है गौरतलब है कि जिनके खिलाफ 10 से अधिक मामले स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज होते हैं उनको दस नंबरी बदमाश बोला जाता है
एक व्यवसाई की दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट कर उसको बंदूक दिखाने के आरोप में गत दिनों हि आरोपी इंद्रजीत सिंह मिक्का के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है गौरतलब है कि आरोपी पहले कई मामलों में हाई कोर्ट से तथा स्थानीय कोर्ट से जमानत पर चल रहा है तथा कोर्ट से हिमाचल यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष व उसके पदाधिकारी गुंडों को चेतावनी भी मिली है तथा कुछ शर्तों के साथ उनको जमानत मिली हुई है फिर भी इन गुंडों का गुंडों की गुंडई सातवें आसमान पर है