( जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सहित चार अन्य को को पांवटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । वही संदर्भ गोयल की हालत नाजुक हो गयी। बात करते करते वे अचेतन अवस्था में चले गये। तुरन्त ही उनके परिजन उनको पांवटा सरकारी हास्पीटल में लेकर गये जहां डाक्टर ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए उनको रैफर कर दिया किन्तु परिजन किसी अच्छे निजी हस्पताल में उत्तराखण्ड ले गये। जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
गोरतलब है की बुधवार को इन्दरजीत सिह मिक्का दर्शन सिंह खालसा परमिन्दर सिंह ढिल्लों व राजा सैनी ,रणजोत सिंह उर्फ़ टोनी आदि ने मिलकरशहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई संदर्भ गोयल के शौ रूम में जाकर तेजधारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया जिससे उनके करीव दर्जन भर से अधिक सिर में टांके लगे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीबन एक बजे के आसपास इन्दरजीत सिंह मिक्का, दर्शन सिंह खालसा, परमिन्दर सिंह ढिल्लो व अन्य तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोग संदर्भ गोयल के प्रतिष्ठिान में घुसे जिनके हाथ में तेज धार दार हथियार थे लोहे की राड्स थी और उन पर हमला कर दिया जिससे उनके सिर में गहरी चोटे आई है। आरोपियों ने व्यवसायी पर बन्दुक भी तान दी थी | पुलिस ने आई पी सी की धारा 147 ,149,324 ,447 ,506 ,452 व् आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया था |एसएचओ संजय शर्मा ने बताया है कि इन्दरजीत सिह मिक्का परमिन्दर सिंह ढिल्लों व राजा सैनी ,रणजोत सिंह उर्फ़ टोनीको गिरफ्तार कर लिया गया है | दर्शन सिंह खालसा को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा