नैशनल हाईवे 73ए जगाधरी पांवटासाहिब रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस की सामने से आ रहे ट्रक के साथ भिडंत हो गई। बस के पीछे चल रहे ट्राले ने भी बस को पीछे से टक्कर मार दी। दोनों ओर से टक्कर लगने से बस में सवार लगभग सभी सवरियां को चोटें लगी जिनको एंबूलेंस की मदद से खिजराबाद सरकारी हस्पताल पहुंचाया गया। बस चालक को गंभीर रूप से चोटें आई जिसको यमुनानगर ट्रामा सैंटर रैफर किया गया। टक्कर लगने से नैशनल हाईवे जाम हो गया और मौके पर पहुंची खिजराबाद पुलिस ने के्रन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साईड में करके यातायात को सुचारू रूप से चलवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुनानगर डिपो की बस हिमाचल के पांवटासाहिब से यमुनानगर की सवारियां लेकर चली।
कलेसर के नजदीक लालढांग पर आते ही रोडवेज बस के आगे एक ट्राला चल रहा था। ट्राले को तीव्र मोड पर ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक के साथ बस की भिडंत हो गई। जिस ट्राले को बस ने ओवरटेक किया वह बस के साथ आगे से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। त्यक्षदॢशयों के अनुसार बस में लगभग तीस के लगभग सवारियां थी जिनमें से लगभग सात आठ सवारियों को चोटें आई। सभी सवारियों को एंबूलेस की मदद से खिजराबाद के सरकारी हस्पताल में भिजवाया गया जहां सबकों प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई। बस और ट्रक के चालक को गंभीर रूप से चोटें आई जिनको यमुनानगर के ट्रामा सैंटर रैफर किया गया।
दुर्घटना होने से नैशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और पुलिस को जाम खुलवाने में कडी मशक्कत करनी पडी। लगभग दो घंटे के बाद जाम खुलवाया जा सका और यातायात को सुचारू रूप से चलवाया जा सका। मौके पर पहुंचे हरियाणा रोडवेज के अधिकारी भी पहुंचे। खिजराबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को हस्पताल पहुंचाया और के्रन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साईड में कर अवरूद्व यातायात को सुचारू रूप से चलवाया। खबर लिखे जाने तक बडे वाहन जाम में फंसे हुए थे और पुलिस मौके पर थी। खिजराबाद थाना प्रभारी नवीन संधू का कहना है कि दुर्घटना की सूचना पर वे मौके पर पहुंच गए थे। सभी घायलों को एंबूलेंस की मदद से खिजराबाद के सरकारी हस्पताल पहुंचाया गया है। गंभीर रूप से घायल चालकों को यमुनानगर ट्रामा सैंटर ले जाया गया है।