पांवटा साहिब में बनाए जा रहे एक निजी मकान में सरकारी सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा था। पावटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर निजी मकान में प्रयोग हो रहे सरकारी सीमेंट के 180 बैग पकड़े।पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि जामनीवाला रोड़ पर गुलाब सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी जामना, तह0 कमरऊ, जिला सिरमौर अपने मकान की दूसरी मंजिल का लैंटर डाल रहा है ।
जो सरकारी सीमेंट का प्रयोग कर रहा है। जिस पर पावटा थाना के स्टाफ ने मौके पर पहुंचा, तो देखा कि गुलाब सिंह अपने मकान का दूसरी मंजिल का लैंटर लेबर से डलवा रहा है । जिसका सीमेंट चैक किया गया, तो उसके मकान के साथ बनाये गए स्टोर में अम्बुजा सीमेंट के 180 बैग भरे हुए तथा 32 बैग खाली पाए गए। जिन पर नोट फॉर रिटेल लिखा था और सरकारी सीमेंट था। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर लोक निर्माण विभाग के रनबैक्सी चौक पर स्थित स्टोर में रख दिया गया है। आरोपी गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है