गत दिनो पौंटा साहिब में उस समय सनसनी फैल गई थी जब एक मामला सामने आया था जिसमें हरियाणा के व्यापारी को किडनैप कर पांच लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया था इस मामले में हरियाणा पुलिस ने पौंटा साहिब से 2 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति भी शामिल था
इस मामले में हरियाणा की कुल क्षेत्र के लाडवा थाने में व्यापारी के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था जिसमें हरियाणा पुलिस ने दबिश देते हुए लोगों का पीछा किया था इस मामले में हरियाणा पुलिस द्वारा उनकी गाड़ी पर फायरिंग की खबर भी सामने आई थी हरियाणा पुलिस दोनों लोगों को गिरफ्तार कर हरियाणा ले गई थी जहां क्षेत्र के हॉस्पिटल में दोनों का इलाज चल रहा है क्योंकि हरियाणा पुलिस आरोपियो को गिरफ्तार करके ले गई थी उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी
आरोपियो परिजनों का आरोप है कि पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी थी वही इस मामले में गत दिवस नया मोड़ सामने आया जब मोहाली पंजाब की रहने वाली एक युवती ने लाडवा के व्यापारी विनोद गर्ग पुत्र मंगल निवासी लाडवा पर नौकरी का झांसा देकर उनका साहिब बुलाकर एक होटल में बलात्कार करने का आरोप लगाया था जिसमें पुलिस ने जांच कर देर शाम ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसे आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने आरोपी को 8 तारीख तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है
वहीं जिस व्यक्ति को फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है उसकी पत्नी ने आरोप लगाया कि हरियाणा पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज कर उनके पति को फंसाया है तथा हरियाणा पुलिस के सीआईए स्टाफ ने गलत तरीके से गाड़ी को टक्कर मारकर उनके पति की हत्या की कोशिश की है तथा उनकी पत्नी की गाड़ी के ऊपर गोलियां भी दागी वहीं स्थानिये पुलिस की लापरवाही भी इस मामले में सामने आ रही है क्योंकि पौंटा साहिब पुलिस ने बिना जांच करेगी हरियाणा पुलिस की बातों में आकर गाड़ी में आरोपियों को जाने दिया वहीं हरियाणा की कुलक्षेत्र पुलिस व कुलक्षेत्र के सीआईए स्टाफ के ऊपर इस मामले में गाज गिर सकती है क्योंकि पीड़ित पक्ष इस मामले में आला अधिकारियों को शिकायत करने तथा कोर्ट तक जाने की बात कर रहा है