पुलिस थाना चुवाड़ी में दूरभाष द्वारा सूचना मिली कि काली घार से थोड़ा आगे चुवाड़ी की तरफ एक टिपर अनियंत्रित होकर HRTC बस से टकराकर निचे खाई में गिर गया है।उपरोक्त सूचना मिलते ही पुलिस थाना चुवाड़ी का पुलिस दल मौका के लिए रवाना हो गया मौका पर पहुंच कर पाया गया की एक टिपर नंबर HP 57A 3597 जिसे चालक बबलू सुपूत्र चैन सिंह निबासी साला तहसील भटियात जिला चम्बा चला रहा था जो काली घार के पास पहुंचने पर अनियंत्रित होकर सामने से आ रही HRTC बस नंबर HP68 6401 से टकरा कर नीचे खाई में गिर गया ।
बस में सवार सवारियों में किसी को भी किसी प्रकार की चोट ना आई है। लेकिन ट्रक चालक को स्थानीय लोगों की सहायता से खाई से निकाल कर PHC स्वास्थ्य केंद्र चुवाड़ी ले जाया गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया है।मौका पर अन्वेषण के दौरान पाया गया कि उपरोक्त दुर्घटना टिपर चालक की लापरवाही तथा तेज रफ़्तारी के कारण हुई है जिस पर करण सुपूत्र जथा राम निवासी कुढी तहसील भटियात जिला चम्बा के व्यान पर ट्रक (चालक) के खिलाफ भारतीय दण्ड साहिन्ता की धारा 279, 337 के अंतर्गत पुलिस थाना चुवाड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया है व मुकदमा मे आगामी अन्वेषण जारी है।