चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पटना मोड़ (बाथरी) नामक स्थान पर मंगलवार देररात एक ट्रक अनियंत्रित होकर किरयाने की दुकान से टकराया गया। इस हादसे में दुकान के अंदर सो रहा दुकानदार दौलत राम व ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गए। वहीं दुकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है व दुकान के साथ लगते एक अन्य भवन को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देररात बनीखेत से बाथरी की ओर जा रहा ट्रक (एचपी-38-एफ-8900) पटना मोड़ में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे किरयाने की दुकान के अंदर जा घुसा। हादसे के समय दुकानदार पृथ्वी राज पुत्र दौलत राम निवासी गांव फरोटका डाकघर बाथरी तहसील डलहौजी दुकान के अंदर ही सो रहा था, जो कि हादसे में घायल हो गया।
वहीं, इस हादसे में ट्रक चालक सुनील कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी बनीखेत भी घायल हो गया। किरयाने की दुकान क्षतिग्रस्त होने के साथ ही साथ लगते भवन को भी नुकसान पहुंचा जबकि ट्रक का भी काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोग ट्रक के दुकान से टकराने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे व पुलिस को घटना की सूचना दी।
बनीखेत पुलिस चौकी से पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर घायल दुकानदार व ट्रक चालक को सीएचसी बाथरी पहुंचाया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसा ट्रक चालक की तेज रफ्तार व लापरवाही के कारण हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में दुकानदार पृथ्वी राज के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।