फूलों से सजी पालकी में मतदान करने आए दिव्यांग नरेश चद,104 वर्षीय धूड़ूराम का बनौर मतदान केंद्र पर किया फूलमालाओं और बैंड की धुनों से स्वागत

 

लोकतंत्र के महापर्व में पांवटा निर्वाचन के गांव बनौर निवासी 104 वर्षीय धूड़ू राम ने रविवार को अपने गावं के मतदान केद्र 58/86  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनौर में अपने मताधिकार का प्रयोग करके युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बने । सहायक निर्वाचन अधिकारी पांवटा ने जानकारी दी कि श्री धूड़ू राम पांवटा निर्वाचन क्षेत्र के बहुत ही वरिष्ठ मतदाता हैं जिनने द्वारा  अनेको बार मतदान करके लोकतंत्र की परंपरा का निर्वहन किया गया है ।

You may also likePosts

उन्होने बताया कि वरिष्ठ मतदाता श्री धूड़ू राम को मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रशासन की ओर से वाहन उपलब्ध करवाया गया था और मतदान कें्रद्र पर पहूंचने पर 104 वर्षीय श्री धूड़ू राम का फूल-मालाओं और बैंड की मधुर धुनों के साथ स्वाागत किया गया । उन्होने बताया कि श्री धू़ड़ू राम द्वारा जिला में मतदाताओं को अपने मताधिकार के बारे जागरूक करने के लिए आईकन की भूमिका भी निभाई गई थी ।

फूलों से सजी पालकी में जब राजगढ़ के बेहड़गांव के 40 वर्षीय दिव्यांग मतदाता नरेश चंद लोकतंत्र के महापर्व में अपना मतदान करने पहली बार पहूंचे तो वह अपने आपको फूले नहीं समा रहे थे । उन्होने बड़ी प्रसन्नता के साथ पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र 55/33 राजकीय प्राथमिक पाठशाला राजगढ़-2 में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया ।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा द्वारा बीएलओ अमर सिंह के सहयोग से 75 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग नरेश चंद सपुत्र श्री चतर सिंह, राजगढ़ के समीप  बेहड़गांव के रहने वाले है, के लिए पालकी का प्रबंध किया गया और उसे फूलों के साथ सजाकर उसमें दिव्यांग नरेश चंद को बिठाकर स्थानीय युवाओं द्वारा  एक किलोमीटर की टेढे-मेड़े रास्ते की चढ़ाई के माध्यम से मतदान केंद्र तक पहूंचाया गया जहां पर अधिकारियों द्वारा उसका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया और नरेश चंद को आऊट-ऑफ-टर्न मतदान करने का मौका दिया गया ।

युवाओं द्वारा नरेश चंद को मतदान के उपरांत उनके निवास स्थान बेहड़गांव वापिस छोड़ा गया । उल्लेखनीय है कि दिव्यांग नरेश कुमार द्वारा 40 वर्ष की आयु होने पर भी  कभी मतदान करने का अवसर नहीं मिला था ।उपाुयक्त ने बताया कि जिला में दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर सभी फूलप्रूफ व्यवस्था की गई थी ताकि दिव्यांग मतदाता सम्मानपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके ।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!