जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र के अमरकोट में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है यहां एक 3 साल के मासूम बच्चे की पानी के खड्डे में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमरकोट में किराए के मकान पर रह रहे सहारनपुर निवासी एहसान के 3 वर्षीय बच्चे फरमान की दर्दनाक मौत हो गई है। दरअसल बच्चा घर के बाथरूम में नहा रहा था लेकिन बाथरूम के अंदर जग ना मिलने से बच्चा जग लेने घर के बाहर आंगन में गया। जग घर के आंगन के पास बने एक गड्ढे के नजदीक रखा हुआ था लेकिन बच्चे ने जैसे ही गड्ढे के समीप से जग उठाना चाहा तो जग हाथ से फिसल कर गड्ढे में गिर गया।
इस बीच बच्चे ने गड्ढे से जग को निकालने की कोशिश की तो बच्चा औंधे मुंह गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में पानी भरा हुआ था जिससे बच्चा पानी के बीच में ही बेहोश हो गया पिता के ढूंढने पर बच्चा जब गड्ढे में गिरा हुआ मिला तो पिता ने तुरंत ही उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया डॉक्टर से बच्चे की मृत होने की बात सुनकर बच्चे का पिता जमीन पर गिर पड़ा। इधर मामले की पुष्टि करते हुए डॉक्टर कमल पाशा ने बताया कि पानी में गिरकर एक बच्चा अस्पताल लाया गया था लेकिन वह अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत हो चुका था। इधर मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है तथा बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है।