वार्ड नम्बर 9 के कथित शातिर स्मैक बेचने वाले अतूल उर्फ तुल्ली से सोने की चेन बरामद करने के लिए कोर्ट ने एक दिन का पुलिस रिमांड दिया है।सोने की चेन के बदले स्मैक बेचने वाला शातिर पिछले 6 महिने से फरार चल रहा था।मंगलवार को पुलिस ने अतुल उर्फ तुल्ली को पांवटा कोर्ट नम्बर एक में पेश किया जहाँ पर सोने की चेन रिकवरी के लिए तीन दिन का पुलिस रिमांड कोर्ट से मांगा था लेकिन कोर्ट ने पुलिस को रिकवरी के लिए एक दिन का रिमांड दिया है।
क्या है मामला : गत 25 जनवरी को बीच बाज़ार एक महिला के गले से सोने की चेन स्नेचिंग हुई थी। जिसमें तीन युवाओं ने सोने की चेन मैहज स्मैक के एक डोज़ के लिए बेच दी थी। फिलहाल पुलिस वार्ड नम्बर 9 के स्मैक बेचने वाले अतुल उर्फ तुल्ली से सोने की चेन रिकवरी के लिए भरसक प्रयास कर रही है।
अवैध धंधो में संलिप्त महिलाएं पहूंची थाने : सोमवार को वार्ड नम्बर नौ में अवैध धंधे करने वाली एक दर्जन के करीब महिलाएं उस वक्त थाने पहुँच गए जब कथित स्मैक बेचने वाले अतुल उर्फ तुल्ली को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गौर करने वाली बात यह है कि यह सब आपस में सगी रिश्तेदार है। इन अवैध धंधों में संलिप्त महिलाओं पर पहले ही शराब व अन्य कईं मामले अदालत में लंबित पडे हुए हैं।
गौर हो की यह शख्स कुछ माह पहले ही नशा बेचने के आरोप में दो वर्ष जेल अपनी माँ के साथ काटकर आया है। और आते ही इस पर एक बार फिर स्मैक बेचने के आरोप सामने आए थे ।
वहीं इस बारे में एस एच ओ संजय शर्मा ने बताया कि अतुल उर्फ तुल्ली को सोने चेन स्नेचिंग में संलिप्त व स्मैक के आदि युवाओं के ब्यान के आधार पर गिरफ्तार किया है। पूछताछ के आधार पर जाँच में सामने आया कि आरोपियों ने वार्ड नंबर नौ के एक स्मैक बेचने वाले अतुल उर्फ तुल्ली को चेन बेचकर उससे स्मैक खरीद कर पी । फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है