शहर के माज खान भारतीय सेना के अधिकारी बन गए हैं। शनिवार को आईएमए देहरादून में शानदार पसिंग आउट परेड़ के बाद माज खान के माता-पिता ने उनके कंधों पर सितारे लगाकर उन्हें देश सेवा के लिए राष्ट्र को समर्पित किया। उल्लेखनीय है कि माज खान के पिता मुजाहिर खान छठी आईआरबी कोलर में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। देश सेवा का जज्बा इस परिवार की नस-नस में बसा है। यही कारण है कि पिता ने इकलौते चिराग को देश सेवा के लिए भेजने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं की।
डीएवी स्कूल नाहन से जमा दो करने के बाद माज खान ने एनडीए की परीक्षा उतीर्ण की। तीन साल तक एनडीए खडग़वासला में शारीरिक व बौद्धिक शिक्षा साथ-साथ चली। यहां माज खान ने कंप्यूटर साइंस में बीएससी की परीक्षा भी पास की। बताते चलें कि माज खान एक शानदार शूटर भी हैं। एनडीए में ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने शूटिंग स्पर्धा में कई मुकाम हासिल किए। 10 मीटर एयर राइफल उनका पसंदीदा इवेंट रहा। तीन साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद उन्होंने आईएमए देहरादून में एक साल का शारीरिक व ड्रिल जैसा कड़ा प्रशिक्षण हासिल किया।
शनिवार को पासिंग आउट परेड़ में पिता मुजाहिर खान व माता आसमा खान ने अपने चिराग के कंधों पर सितारे लगाए। परिवार के लिए ये गौरव के क्षण थे। इस मौके पर बहन शिबा खान भी पहुंची। माज खान को आर्टलरी में कमीशन मिला है। उनकी पहली तैनाती जम्मू कश्मीर में हुई है। उनकी सफलता से शहर में खुशी का माहौल है।