सिरमौर जिला के दुर्गम शिलाई उपमंडल में मोबाईल फोन को लेकर भाई-बहन में हुई कहासुनी के बाद नाबालिग ने फंदा लगा कर अपनी ईहलीला समाप्त कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिलाई स्कूली छात्रा ने मोबाइल फोन पर बात करने से रोके जाने पर आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।
हादसा शिलाई उपमंडल के गांव छातियों गांव में बुधवार को पेश आया। 12वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा को उसके भाई ने कई बार मोबाइल पर किसी लडक़े से बात करते हुये पाया। जिस पर उसके भाई ने उसे लडक़े से बात करने से रोक दिया। जिसके चलते बहन ने गुस्से में आकर फंदा लगा लिया, और उसकी मौत हो गई। शिलाई पंचायत प्रधान देवेंद्र सिंह ने नाबालिग की आत्महत्या की पुष्टि की है।