सिरमौर में 22 जून को ग्राम सभा की विशेष बैठके होगी आयोजित

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशानुसार पानी के संरक्षण हेतू ग्राम सभा के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जाना है ताकि गर्मीयों तथा आगामी बरसात के मौसम में भू-जल तथा पानी का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। इस आश्य के आदेश जारी करते हुए उपायुक्त सिरमौर ने आज यहां हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा-5 के अर्न्तगत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला सिरमौर के सभी छः विकास खण्डों की 228 ग्राम पंचायतों में 22 जून 2019 को ग्राम सभा की विशेष बैठक की तिथि निर्धारित की गई है।

आदेश के अनुसार इस ग्राम सभा की विशेष बैठक के एजेण्डें में प्रधानमंत्री भारत सरकार का संदेश पढ़कर सुनाया जाएगा तथा जल संरक्षण हेतू श्रमदान के माध्यम से लोगों का सहयोग लिया जाएगा जिसमें पंचायत क्षेत्र में जल संचयन हेतू निर्मित टैंकों की सफाई व निर्माण, पौधा-रोपण हेतू विशेष अभियान, सामुहिक व व्यक्तिगत तौर पर बरसाती पानी के संचयन टैंकों का निर्माण तथा स्थापना, घरों में सोकता गढ़ों का निर्माण ताकि घरेलू व कृषि के लिए पानी का पुनः उपयोग हो सके तथा भू-जल का स्तर बढ़ सके, भू-जल संरक्षण हेतू जागरूकता रैलियों का आयोजन, वर्षा जल संरक्षण हेतू नुक्कड नाटक, लोक गीत व लोक नृत्य के माध्यम से गांव और विद्यालयों में जागरूकता फैलाना तथा भू-जल संरक्षण व जल प्रबन्धन विषय पर सामुहिक स्थानों पर वॉल पेन्टिंग प्रकाशित करवाना इत्यादि शामिल है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!