राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण ने 12 नए उद्योगों एवं विस्तार प्रस्तावों को स्वीकृति की प्रदान ,1220 को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज यहां राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई। प्राधिकरण ने लगभग 227.79 के प्रस्तावित निवेश एवं लगभग 1220 व्यक्तियों को प्रदान करने की क्षमता वाले औद्योगिक उपक्रमों की स्थापना एवं मौजूदा ईकाइयों के विस्तार के लिए 12 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। इससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य सभी जगह मंदी होने के बावजूद निवेश आकर्षित कर रहा है।

प्राधिकरण ने मै. देवभूमि कोल्ड चैन प्राईवेट लिमिटेड यूनिट-2, ठियोग, शिमला को सेब प्यूरी और अन्य मिश्रित प्यूरी आदि उत्पादन के लिए, मै. स्टील किंग एन्टरप्राईज प्राईवेट लिमिटेड, खाली एलपीजी सिलैंडर निर्माण के लिए आईए-संसारपुर टैरिस, कांगड़ा, मै. ग्लोब प्रीसीजन एन्टरप्राईज प्राईवेट लिमिटेड, काउंदी, बद्दी, सोलन को ऑटो कंपोनेंट्स भाग, जिला कांगड़ा के इंदौरा तहसील के गाँव सूरजपुर मै. रैड मेटल कॉनकॉस्ट प्राईवेट लिमिटेड, तहसील इंदौरा को माईल्ड स्टील टीएमटी बार निर्माण के लिए, मै. जैन प्लास्टिक्स एण्ड पैकेजिंग, ग्राम पंचायत डाकघर बाथरी, तहसील हरौली, जिला ऊना को प्लास्टिक दाना, प्लास्टिक शीट/फिल्म, मै. प्राईम स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बतैड़ तहसील बद्दी जिला सोलन को एम.एस बीलेट, टीएमटी बार एग्ल चैनल निर्माण के लिए तथा मै. मदन भार्गव इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड कांगड़ा को शॉटगन, पिस्तौल एवं रिवॉलवर निर्माण के नए प्रस्ताव स्वीकृत किए।

You may also likePosts

प्राधिकरण ने मै. दीपक इंटरनेशनल लिमिटेड, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेज-3 संसारपुर टैरिस, कांगड़ा को लैड एसिड बैटरी निर्माण, मै. थियोन फॉर्मास्युटिकल लिमिटेड गाँव सैणी माजरा, तहसील नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश को टेबलेट, कैपस्यूल, ड्राई सिरप, इनजैकटेबलस, औंइटमैंटस, सैशेज के उत्पादन के लिए, मै. राजश्री फैबरिक्स, गाँव रामपुर जट्टा, तहसील नाहन, जिला सिरमौर को स्पन बॉड नॉन वोवन फैबरिक, नॉन वोवन फैबरिक बैग आदि के उत्पादन के लिए, मै. एक्मै फॉरम्युलेशन घोघरवाल, नालागढ़ सोलन को कैपस्युल, टैबलेट उत्पादन और मै. लेगसी फूड्स प्राईवेट लिमिटेड सूरज माजरा लबाणा, बद्दी जिला सोलन को माल्ट आधारित उत्पाद हॉरलिक्स, बूस्ट को स्वीकृति प्रदान की।

निदेशक उद्योग हंस राज शर्मा ने बैठक की कार्यवाही संचालित किया। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, मुख्य सचिव बी.के अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार, श्रमायुक्त एस.एस गुलेरिया, सामान्य प्रशासन के सचिव डॉ. आर.एन बत्ता, हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड के महा निदेशक ई. जे.पी काल्टा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!