अम्बोया में शहीदी दिवस की अंतिम संध्या में राष्ट्रीय महासचिव मनीष ठाकुर जी बतौर मुख्यातिथि उपस्तिथ हुए।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 70 वीं पुण्य तिथि पर सभी ने उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित की और मनीष ठाकुर जी ने अपने सम्बोदन में कहा की गांधी जी ने हमेशा से ही पुरे देश और विश्व को शांति का सन्देश दिया है आज वो महान शख्सियत हमारे बीच नहीं है मगर उनकी मानवता कल्याण की सोच आज भी हमारे बीच ज़िंदा है।जिसकी वजह से ये देश आज पुरे विश्व में जाना जाता है।इस अवसर पर मनीष ठाकुर जी ने अम्बोया वासियों को इस आयोजन के लिए बधाई दी की आप हर वर्ष उनकी याद में मेले का आयोजन करते हैं और सार्वजानिक मंच पर कहा की कभी भी महिलाओं,युवाओं और स्थानीय जनता को उनके सहयोग की जरुरत रहेगी तो हमेशा मैँ आपकी सेवा करने के लिए तयार रहूँगा।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस OBC cell के महासचिव बलराज चौधरी,पंजाब चौधरी जी,मेहबूब हसन जी,सरदार जीवन सिंह जी,प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव इंतज़ार अली जी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष सतविंदर सिंह बिट्टू,उपाध्यक्ष वरुण शर्मा,लोकसभा शिमला महासचिव अत्तर कपूर,अरविन्द कुमार शेंतु,अत्तर चौहान,रितेश मेहता,पुनीत शर्मा,मुकेश भंडारी,रणवीर चौहान,राजू,गुरुदत्त अदि कई नेता उपस्तिथ रहे।