सिरमौर जिला में पवन ऊर्जा के दोहन की अपार संभावनाऐं विद्यमान है और इस दिशा में राष्ट्रीय वायु ऊर्जा संस्थान के अधिकारी आगामी जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में जिला का दौरा करके पवन ऊर्जा की संभावनाओं को तलाशेगें ।
इस आश्य की जानकारी उपायुक्त सिरमौर ने सोमवार को यहां देते हुए बताया कि उनके द्वारा सिरमौर जिला में पवन ऊर्जा के दोहन के लिए मामला नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के साथ उठाया गया था ।
उन्होने कहा कि मंत्रालय द्वारा इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करके एक तकनीकी दल को सिरमौर जिला के प्रवास पर भेजा जा रहा है । उन्होने कहा कि सिरमौर जिला की भौगोलिक स्थिति काफी भिन्न है और जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हवा की गति काफी तीव्र रहती है और पवन ऊर्जा के दोहन की अपार संभावनाऐं मौजूद है । उपायुक्त ने कहा कि पवन ऊर्जा की संभावनाओं को तलाशने के लिए किए जा रहे सर्वेक्षण की यदि साकारात्मक रिर्पोट राष्ट्रीय वायु ऊर्जा संस्थान द्वारा प्रस्तुत की जाती है तो निकट भविष्य में सिरमौर में पवन ऊर्जा के दोहन का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा जिससे जिला में ऊर्जा का अतिरिक्त विकल्प उपलब्ध होगा ।