पावटा साहिब : माजरा पुलिस द्वारा पकडे गये अवैध लकड़ी तस्कर पुलिस रिमांड पर

माजरा पुलिस थाना प्रभारी सेवा सिंह का वन काटूओ ओर वन माफियो को डर सताने लग गया है इसे पहले भी माजरा पुलिस ने भारी मात्रा में खेर की अवैध लकड़ी पकड़ कर मामला दर्ज किया था। थाना प्रभारी सेवा सिंह ने बताया कि आगे भी वन माफियो के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। माजरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 25 जून को शाम के समय नेशनल हाईवे पर खेर की लकड़ी की बड़ी खेप पकड़ी थी

जिसे दो ट्रक में ले जाया जा रहा था | माजरा पुलिस थाना प्रभारी सेवा सिंह की अगुआई में पुलिस टीम जांच में जुट गयी थी | माजरा पुलिस की यह बड़ी कामयाबी है इसे पहले भी खेर की लकड़ी से भरा 407 ट्रक पकड़ा था | प्राथमिक जांच में देखने को आया कि लकड़ी खैर की है और इसे परमिट के द्वारा ले जाया जा रहा था इस लकड़ी को वैन विभाग को सपुर्द कर दिया गया था जितनी मात्रा परमिट में दर्शाई गई थी वह उतनी है या नहीं या उससे अधिक है इसलिए माजरा पुलिस यह मामला वन विभाग को सौप कर जांच में जुट गई थी वन विभाग के द्वारा लकड़ी की माप मपाई की गयी कि गाड़ी नंबर एचपी 71 2093 तथा NL 02N6711 पर माजरा बायपास के पास गुप्त सूचना पर माजरा पुलिस ने ट्रक को रोक कर जांच पड़ताल की तो ट्रक में खेर की लकड़ी पाई गई  | मोके पर थाना प्रभारी सेवा सिंह,मुख्य आरक्षी तेजिंदर ,आरक्षी विक्की शर्मा तथा वन विभाग के अधिकारी जांच में जुटे तो पाया कि लकड़ी परमिट की मात्रा से अधिक है

You may also likePosts

माजरा पुलिस ने लकड़ी की सपुर्दगी वन विभाग पौण्टा साहिब को कर दी थी जहाँ पर लकड़ी की मपाई की गई और परमिट से अधिक मात्रा में पाई गई थी प्राथमिक जांच में लकड़ी की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है यह लकड़ी जिला सिरमौर के देवनी से मिस्सरवाला स्थित कथा फैक्ट्री में लायी जा रही थी।खेर की लकड़ी का 5.83 क्यूबेक मीटर का परमिट था जिसमे मात्रा 13.91 क्यूबेक मीटर पाई गई लकड़ी परमिट से 8.081 क्यूबेक मीटर अधिक पाई गई जिसके बाजारी कीमत 20.50हजार आंकी जा रही है

इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ने मामले की छानबीन की तथा  मुकदमा दर्ज किया गया तथा ट्रक चालकों को आज कोर्ट में पेश किया जिन्हें भारतीय दंड अधिनियम की धारा  379, 34  व  भारतीय वन अधिनियम की धारा41,42 के तहत मामला दर्ज किया गया है | माजरा पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश  किया जहा से आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है पुलिस रिमांड पर  यह जाने की कोशिश करेगी कि इस गुनाह में ओर कौन कौन शामिल है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!