( जसवीर सिंह हंस ) पावटा साहिब के गांव गुलाबगढ़ के एक निर्धन परिवार मे इकलौते एक बच्चे के सिर में पानी भर गया है ऐसा पी जी आई चंडीगढ़ के डॉक्टरों का कहना है यह निर्धन परिवार अपने बच्चे को लेकर आसपास के सभी अस्पतालों के साथ-साथ पीजीआई चंडीगढ़ तक चक्कर लगा चुका है अब गरीब परिवार उम्मीद लगाये बैठा है कि इस बच्चे के इलाज के लिए लगभग 20 लाख रुपया खर्चा बताया गया है कोई सज्जन व्यक्ति या कोई संस्था आगे आए जो इस बच्चे का इलाज करा सके ताकि इसकी जिंदगी बच सके |
6 वर्षीय यमन खान पुत्र इस्लाम अली इस गंभीर बीमारी से पीड़ित है | पी जी आई चंडीगढ़ के डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे को हर महीने एक लाख रूपये कीमत का इंजेक्शन लगेगा | वही इलाज के पूरा हो पाने के कारण बच्चे का चलना फिरना बंद हो गया व बच्चे को आँखों से दिखना बंद हो गया है | विधायक सुखराम चौधरी से मिले पहले चुनाव के बाद मदद की बात की अब मिल भी नहीं रहे नेताओ का कहना है की केवल दो लाख रुपए तक मिल सकते है वाही हिम केयर से इलाज नहीं हो सकता है पिता छोटी से परचून की दुकान चलाते है | इस्लाम अली का नम्बर 8544781184 है