श्री माहामाया बालासुंदरी न्यास त्रिलोकपुर का वर्ष 2019-20 का 15 करोड़ का वार्षिक बजट गत दिवस आयुक्त मंदिर न्यास एवं उपायुक्त सिरमौर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया । बैठक में गैर सरकारी सदस्य विनय गुप्ता, प्रधान ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर लाल सिंह, गौरव गोयल, मोहम्मद इकबाल, लाभ सिंह सहित सरकारी सदस्यों ने भाग लिया ।
उपायुक्त ने बताया कि बजट में दो करोड़ 35 लाख की राशि न्यास के कर्मचारियों के वेतन एवं भत्तों की अदायगी पर व्यय की जाएगी । इसके अतिरिकत एक करोड़ 64 लाख की राशि श्री माहामाया बालासुंदरी मंदिर में चैत्र एवं अश्विन माह में आयोजित होने वाले नवरात्रे मेले के आयोजन पर व्यय करने के लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है । उन्हेाने बताया कि मंदिर में दिन रात चलने वाले भण्डारे के लिए तीस लाख , मंदिर परिसर इत्यादि के बिजली बिलों के भुगतान के लिए 16 लाख , विभिन्न रखरखाव कार्यों के लिए 21 लाख की राशि का बजट में प्रावधान किया गया है ।
उन्होने जानकारी दी कि त्रिलोकपुर के ओगलवाला पुलिया के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए 20 लाख, त्रिलोकपुर मंदिर की पेयजल योजना के संवर्धन के लिए 20 लाख , मंदिर को जाने वाली सड़क पर चार वर्षा शालिका के निर्माण के लिए दस लाख, मंदिर गेट तक कनोपी के विस्तार के लिए भी धन का बजट में प्रावधान किया गया है ।
उपायुंक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं की दिन प्रतिदिन बढ़ती संख्या को मध्यनजर रखते हुए न्यास द्वारा शीध्र ही नया यात्री निवास निर्मित किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं के ठहरने की बेहतर व्यवस्था हो । उन्होने कहा कि नए यात्री निवास के लिए भूमि का चयन भी कर दिया गया है । उन्होने जानकारी दी कि वृद्धा आश्रम का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और आश्रम में वृद्धजनों के लिए लिट और अन्य फर्नीचर इत्यादि सामान भी शीघ्र उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि वृद्धजनों को आश्रम में बेहतर सुविधाऐं उपलब्ध हो सके ।
इससे पहले कार्यकारी एसडीएम एवं सहायक आयुक्त मंदिर न्यास देवपाल ने मंदिर न्यास के सभी गैर सरकारी एवं सरकारी सदस्यों का स्वागत किया और मंदिर न्यास के संबधित सभी मुददों को क्रमवार बैठक में रखा गया ।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र ठाकुर सहित अन्य गैर सरकारी एवं सरकारी सदस्यों ने भाग लिया ।