जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सोमवार को एक उद्योग में कार्य कर रहे मजदूर को फ्राटे से करंट लग गया। करंट लगने से 32 वर्षीय मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कालाअंब के एक उद्योग में कार्य करने वाले श्याम सिंह निवासी व्रतछाल डाकघर नारायणपुर जिला औरेया उतर प्रदेश निवासी को फ्राटे को अपनी ओर घुमा रहा था।
इस दौरान श्याम सिंह को करंट लग गया। उद्योग प्रबंधन व मजदूरों द्वारा मजदूर श्याम सिंह को निजी अस्पताल लेकर आए। मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एचएचओ कालाअंब जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉ.वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा जा रहा है।












