VIDEO पांवटा साहिब: हत्या कर शव गाड़ी में फेंक फरार शातिर गिरफतार

(जसवीर सिंह हंस) डांडा पागर मे कार में मिले शव के मामले मे पांवटा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने हत्या के आरोपी किशन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए के इंश्योरेंस हड़पने के लिए उसने एक मजदूर की हत्या कर शव को कार सहित खाई में फेंक दिया था बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली में ड्राइवर की नौकरी कर  रहा था अभी पुलिस द्वारा मजदूर की शिनाख्त की जानी बाकी है

पुलिस चोंकी सिंघपुरा के अंतर्गत डांडा पागर मे कार में मिले शव के मामले में मेडिकल टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया गया था | सड़क पर पड़े खून के धब्बो से हत्या की आशंका  जताई जा रही थी | वही कार के अन्दर सीटो पर तेजधार हथियार के निशान भी हत्या की और इशारा कर रहे है |

You may also likePosts

वही प्रारंभिक पोस्टमार्टम जाँच  के मुताबिक मृतक का चेहरा किसी केमिकल से नष्ट करने के भी सबूत मिले थे | प्रारंभिक पोस्टमार्टम जाँच  के मुताबिक मृतक के शरीर पर ऐसी चोटों के निशान थे जो  हत्या की और इशारा कर रहे थे | वही शव की पहचान करवाना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनोती था

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस भी हत्या के एंगल पर काम कर रही थी | पुलिस ये जाँच कर रही थी की  किसी ने व्यक्ति की हत्या कर गाड़ी सहित  व्यक्ति को खाई में गिरा दिया | वही पुलिस टेकनिकल जाँच भी आगे बढ़ा रही थी | इलाके व जिले के  सी सी टी वी का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा था | वही मोबाइल लोकेशन व सी डी आर आदि के सहारे भी जाँच आगे बढ़ रही थी |पुलिस ने आसपास के जंगल के इलाके को खोज लिया है परन्तु कोई सबूत नहीं मिला है |

गोरतलब है की 26 फरबरी की  सुबह डांडा पागर  में एक व्यक्ति का शव  एक ईओन  गाड़ी नंबर HR 20 A E 4546 डांडा पागर  सड़क से नीचे गहरी खाई में मिला था  I उपरोक्त गाड़ी मे चालक अकेला ही सवार था सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सिंघपुरा का एक दल मौके पर पहुँचा और चालक को गाड़ी से निकाला गया  जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी  I

कार मालिक के परिजनों ने शव को कार मालिक  किशन का नहीं बताया था जिससे पुलिस की परेशानी और बढ़ गयी थी क्यूंकि पुलिस कार मालिक की तलाश में कई जगह छापेमारी कर चुकी है परन्तु उसको तक कार मालिक  किशन का कोई सुराख़ नहीं मिला था आखिर कार मालिक किशन को दिल्ली से गत रात गिरफतार कर लिया है क्यूंकि शक की पहली सुई कार मालिक की तरफ जा रही थी |

गोरतलब है की हिमाचल प्रदेश में ऐसे मामले सामने आ चुके है जिसमे हत्या को सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की गयी थी परन्तु पुलिस जाँच के बाद सामने आया था कि ये हत्याए थी  | इसी कारण सिरमौर पुलिस  इस  मामले में फूंक फूंक कर कदम रख रही थी | इस मामले में फोरेंसिक टीम ने मोके पर आकर मोके से सबुत भी  इकठे किये थे |

मामले की पुष्टि करते हुए एस पी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया  की मेडिकल टीम ने शव का  पोस्टमार्टम किया गया था पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट आने के बाद के बाद को ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था उन्होंने कहा कि मृतक डी एन ए सेम्पल इत्यादि लेकर जाँच के लिए सुरक्षित रख लिए गये थे | हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी तथा वह कल दोपहर बाद आरोपी से पूछताछ करने पुलिस स्टेशन में आएंगे

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!