( जसवीर सिंह हंस ) 26 फरवरी 2019 को डांडा पागर में हत्या कर शव को गाड़ी में डाल खाई में धकेल कर फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में खबरों वाला ने 3 मार्च को एक खबर प्रकाशित की गई जिसमें सूत्रों की तरफ से हवाला था कि यह एक हत्या है तथा अब पुलिस ने भी इस बात पर अपनी मोहर लगा दी है | शुरू में पुलिस ने इस मामले में दुर्घटना का मामला दर्ज किया था परंतु पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ था कि व्यक्ति की हत्या की गई है तथा मृतक के चेहरे को किसी कैमल से केमिकल से नष्ट करने की भी कोशिश की गई थी खून के धब्बों से भी हत्या की आशंका जताई जा रही थी वही कार की सीट के अंदर तेजधार हथियार द्वारा हमले के निशान मिले थे जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था |
इस मामले में पुलिस कई महीनो सेकड़ी मेहनत कर रही थी सिरमौर पुलिस ने इस मामले में पहले भी आरोपी के घर हिसार व पंजाब के कई ठिकानों पर दबिश दी थी बताया जा रहा है कि आरोपी पर काफी कर गया था तथा उसने शहर के लोगों का लाखों रुपया देना था इसी के चलते आरोपी ने अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी करवाई तथा उसको हड़पने के लिए अपनी मौत का षडयंत्र रचा ताकि घर वालों को इंश्योरेंस मिल सके परंतु कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं तथा आरोपी को उसके किए की सजा जरूर मिलती है | इस मामले में घटना वाले दिन आरोपी की मोबाइल लोकेशन भी पांवटा साहिब की आ रही थी तथा मोके पर एक व्यक्ति ने भी आरोपी को देखा था आरोपी ने गवाह बने मोके के व्यक्ति को बताया था कि कार खाई में गिर गयी है | गोरतलब है कि आरोपी हत्या को दुर्घटना दिखाकर इंश्योरेंस पॉलिसी के पैसे हडपना चाहता था | प्रारम्भिक जाँच में सामने आया है कि आरोपी एक मजदुर को अपने साथ कार में बिठाकर लाया था अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है |
कार मालिक निवासी हिसार काफी दिनों से फरार चल रहा था तथा इस समय दिल्ली में ड्राइवर की नौकरी कर रहा था तथा पांवटा साहिब के थाने का प्रभार देख रहे ए एस आई राम लाल तथा साइबर सेल में तैनात अनिल तथा सिरमौर की एस आई यु में तैनात नवराज आदि की टीम बनाकर आरोपी को पकड़ने का गया था रामलाल ने पहले भी इस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी परंतु आरोपी शातिर होने के कारण पुलिस के हत्थे नहीं चल रहा था परंतु इस बार ए एस आई रामलाल की टीम ने आरोपी को गत दिवस दिल्ली में धर दबोचा | सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा तथा मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा गौरतलब है कि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक गुपचुप तरीके से इस मामले को सुलझाने में लगे हुए थे |