पावटा साहिब में दिनदहाड़े बोलेरो चालक की पिटाई और गाड़ी से पैसे लूटने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप शराब के ठेकेदार अतुल अग्रवाल और उसके कुछ साथियों पर लगे हैं। पीड़ित युवक राजेश कुमार ने इस संबंध में पावटा थाने में थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
राजेश कुमार का आरोप है कि वह अपने मालिक अमर सिंह के सामान की 52 हजार की पेमेंट लेकर पावटा की तरफ आ रहा था। इस दौरान विश्वकर्मा चौक के समीप नेशनल हाईवे पर शराब के ठेकेदार अतुल अग्रवाल ,बिट्टू इत्यादि साथियों ने जबरन उसके गाड़ी रोक कर गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की और कई लोगों ने उससे मिल कर उसकी निर्मम पिटाई की।
राजेश कुमार का आरोप है कि हमलावरों ने गाड़ी में रखे उसके मालिक के ₹52000 और उसके मोबाइल फोन भी छीन लिए। यही नहीं हमलावरों ने उसे आधे घंटे तक बंधक भी बना कर रखा। पीड़ित पक्ष इस मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीण व शहर के मौजूद लोगों को लेकर डीएसपी पौंटा साहिब से मिले इस मामले में डीएसपी सोम दत्त ने कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं