पांवटा साहिब : 20 वर्षीय युवती की करंट लगने से मौत |

( जसवीर सिंह हंस )आज शाम को 20 वर्षीय युवती बीरा देवी पुत्री रामपाल निवासी गॉव गोरखुवाला की  घास काटने की मशीन को चलाते समय करंट लग गया व उसके परिवार वालो उसको सिविल हॉस्पिटल पांवटा  साहिब लेकरआये जहा मोके पर मोजूद डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया |

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम के समय युवती पालतू जानवरों के लिए चारा तैयार करने के लिए जैसे ही घास काटने की मशीन को ओन करने लगी उसको करंट लग गया क्युकि तारे खुली व नंगी थी | व उस समय युवती  घर पर अकेली थी व परिवार वाले पड़ोस में कही गये हुए थे | युवती का भाई जो की पांवटा  साहिब के शमशेर पुर में काम करता ने बताया की उसको फ़ोन पर सुचना मिली व अपनी बहन को हॉस्पिटल लेकर आया |

वही डॉक्टर अशोक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस को मामले की सुचना दे दी गयी थी व मोके पर ASI गुरमेल सिंह व कांस्टेबल विपिन टंडन भी पहुचे तथा मामला सिंघपुरा चोंकी का है व वहा की पुलिस को बुलाया जा रहा है |

Related Posts

Next Post
Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!