उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आरके परूथी ने वीरवार को यहां विश्राम गृह में दून प्रेस क्लब के साथ बैठक करते हुए विकास खण्ड अधिकारी पांवटा को निर्देश दिए कि प्रेस क्लब के अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि मिडिया कर्मियों को बैठने की सुविधा उपलब्ध हो सके । उन्होने तीन वर्ष से लंबित पड़े निर्माण कार्य पर चिंता प्रकट करते हए कहा कि प्रेस भवन के निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार यदि इस माह के अंत तक कार्य आरंभ नहंी करते तो उस स्थिति में टैंडर पुनः करवाए जाए और अधूरे पड़े कार्य को आगामी तीन माह में पूरा किया जाए । इस मौके पर स्थानीय विधायक श्री सुखराम चौधरी भी उपस्थित थे ।
उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र में प्रेस को चौथा स्तंभ माना जाता है और लोकतंत्र में प्रेस की भूमिका निर्णायक होनी चाहिए । उन्होने मिडिया कर्मियों से आग्रह किया कि विकासात्मक पत्रकारिता में अपना रचनात्मक योगदान दे जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाता है । उन्होने कहा कि मिडिया के माध्यम से लोगों की अनेक समस्याऐं सरकार तक पहूंचती है जिनका सरकार द्वारा समयबद्ध निपटारा किया जाता है ।
उपायुक्त ने कहा कि पांवटा में एपीआरओ के पद को भरने के लिए मामला सरकार के साथ उठाया जाएगा ताकि पांवटा क्षेत्र में सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रम का व्यापक प्रचार हो सके । इसके अतिरिक्त उन्होने जानकारी दी कि बातापुल से यमुना तक सात किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के निर्माण के लिए 19 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है जिसकी टैंडर प्रक्रिया प्रगति पर है। उन्होने कहा कि इस मार्ग के बनने से पांवटा में जाम की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा । उन्होने पांवटा में पार्किंग स्थल विकसित करने के लिए नगर परिषद को आवश्क निर्देश दिए । उन्होने बताया कि 18 करोड़ से निर्मित किए जाने वाले बाता पुल का निर्माण कार्य आगामी अक्तूबर माह तक पूरा कर दिया जाएगा ।
दून प्रेस क्लब के प्रधान श्याम लाल पुंडीर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और प्रेस की विभिन्न समस्याओं बारे अवगत करवाया । जबकि महासचिव अनुराग गुप्ता ने धन्यवाद किया ।इसके उपरंात उपायुक्त सिरमौर ने स्थानीय विधायक के साथ प्रेस क्लब भवन के अधूरे कार्य का निरीक्षण भी किया । इस मौके पर वरिष्ठ संवाददाता अरविंद गोयल तथा मिडिया से जुड़े कर्मियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।