सिरमौर जिला के संगड़ाह कस्बे में पैदा हुई निकिता अरोड़ा उर्फ निक्की के न्यूज एंकर बनने से उनके परिजन तथा परिचित काफी उत्साह है। पिछले छः दिनों से निकिता दिल्ली में एक न्यूज चैनल मे एंकरिंग कर रही है। निकिता ने कहा कि, बचपन से ही उनकी पत्रकार अथवा एंकर बनने की चाहत थी, जिसके लिए उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन किया।
मंगलवार को उनका चयन बतौर समाचार वाचक हुआ तथा वह सुबह के समाचार पढ़ रही है। इन दिनों वह न्यूज़ चैनल (सहारा समय- मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़) के लिए सुबह वह सुबह सात से साढ़े सात बजे तक समाचार वाचन कर रही है। 10, नवंबर 1999 को संगड़ाह में पैदा हुई निकिता का परिवार पिछले डेढ़ दशक से दिल्ली में रह रहा है। निकिता के पिता दलीप अरोड़ा दिल्ली में व्यापार कर रहे हैं, जबकि दलीप के बड़े भाई दिनानाथ आरोड़ा संगड़ाह में दुकान करते हैं। बहरहाल निक्की के न्यूज एंकर बनने से उनके परिचितों व क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह है।