मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया है जिससे जम्मू और कश्मीर के लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक जन-जीवन तथा विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और इससे राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता भी सुदृढ़ होगी।
राष्ट्र के सर्वोच्च हित में लिए गए इस निर्णय की सराहना करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि इस ऐतिहासिक पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से केन्द्र में भाजपा सरकार की सुदृढ़ राजनैतिक इच्छा शक्ति का पता चलता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उठाए गए इस कदम से जम्मू और कश्मीर में शांति, प्रगति तथा समृद्धि के नए अध्याय का सूत्रपात होगा।