सिरमौर जिला का रेणुका विधानसभा क्षेत्र दुर्गम इलाका है। यहां बहुत सी सड़कों की हालत अब भी सुधारे जाने की आवश्यकता है। कई सड़कों पर बैरिगेटस न होने के कारण अक्सर हादसे सामने आते हैं या बहुत सी जगहों पर हमेशा हादसों का डर बना रहता है। थोड़ी सी भी चूक गहरी खाइयों में मौत की नींद सुला देती है। इसी मामले को लेकर स्थानीय कांग्रेसी विधायक एवं पूर्व कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण विभाग के सीपीएस रहे विनय कुमार ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सरकार पर कांग्रेस शासन में सड़कों के सुधार व दुर्घटना को रोकने के लिए बैरिगेटस के लिए स्वीकृत राशि को कहीं ओर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
रेणुका के कांग्रेसी विधायक एवं पूर्व सीपीएस विनय कुमार ने कहा कि रेणुका विस क्षेत्र बेहद कठिन व दुर्गम इलाका है। उन्होंने कहा कि बहुत सारी सड़कें ऐसी हैं, जो कांग्रेस के समय में तैयार हुई थी, जोकि कच्ची है। साथ ही जो पक्की सड़कें भी हैं, उन पर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ब्लैक स्पाॅट चिन्हित किए गए थे, जिसके लिए पैसा भी आया था। दुर्भाग्य की बात यह है कि इस पैसे को कहीं ओर इस्तेमाल कर दिया गया है और जहां इसकी जरूरत था, जिससे बैरिगेटस लगने थे, सड़कों को चैड़ा करने की बात थी, उस कार्य को नहीं करवाया गया। विनय कुमार ने आरोप लगाया कि वर्तमान बीजेपी सरकार केवल अपने ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए उनकी सहुलियत के मुताबिक काम दे देती है और कांग्रेस शासन में चिन्हित किए गए सड़कों के किनारे ब्लैक स्पाॅट जस की तस है। न बैरिगेटस लगे हैं और न ही सड़कों के किनारे संक्रीण मोड़ों को खोला गया है।