नाहन : बोले परिवहन मंत्री, सरदार पटेल का सपना पीएम ने किया साकार

केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के फैसले का परिवहन एवं वन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने स्वागत किया है। साथ ही इसके एक ऐतिहासिक कदम बताया है। नाहन में मीडिया से बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत की आजादी के बाद कांग्रेस व पंडित जवाहर लाल नेहरू ने शेख अब्दुला के साथ मिलकर जो बहुत बड़ी गलती की थी कि जम्मू कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देना और जिसमें धारा 370 व 35ए को लागू करके शेष देश से बिल्कुल अलग करके देख दिया था। इन सारी चीजों को हटाने के लिए लंबे समय से लेकर आरएएस व भारतीय जनसंघ लगातार संघर्ष करता रहा। भारतीय जनसंघ के पहले अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसके लिए सत्याग्रह किया।


मगर इसके पश्चात जिस तरह से रहस्यपूर्ण स्थितियों में मुखर्जी की हत्या की गई, जिससे आज तक पर्दा नहीं हट पाया है। ऐसे अनेकों अनेक लोगों ने अपना जीवन सर्वस कर दिया। परिवहन मंत्री ने कहा कि आज भारत के पप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से ये असंभव लगने वाले कार्य को उन्होंने करके दिखाया है, ये स्वागत योग्य कदम भी है और इससे दुनिया को एक संदेश गया है कि भारत एक बहुत बड़ी शक्ति है। साथ ही भारत माता की रक्षा के लिए किसी भी निर्णय को स्वीकार या अस्वीकर करने का दम रखते हैं। ठाकुर ने कहा कि 5 अगस्त का दिन देश के स्वर्णिम अक्षरों व इतिहास में अंकित हो गया है। इसके कारण एक ओर जहां पूरा देश एक हो गया है और सरदार वल्लभ भाई पटेल को जो सपना था कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत, उसका साकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करके दिखा दिया है।

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!