एक कार से 53 किलो भुक्की बरामद हुई इस मामले में नया मोड़ इस समय उस समय सामने आया जब मनोज मदान उर्फ़ मोजी सिकंदर नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाये है कि उसकी गाड़ी में यह भुक्की की अन्य व्यक्ति द्वारा रखी गई है जबकि पिछले कई महीने से पुलिस द्वारा मनोज मदान को पकड़ने के लिए उसकी कई बार तलाशी ली गई एस आई यु ,पुलिस तथा बहराल पर भी उसकी गाड़ी की जांच की तथा स्वयं अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी कि आरोपी मनोज मदान अपने घर से भुक्की भेजता है | परंतु वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था | इस विषय में पुलिस के आला अधिकारियो को भी मनोज मदान उर्फ़ मोजी सिकंदर द्वारा नशा तस्करी की शिकायते मिल रही थी |
वहीं बताया गया कि मनोज मदान उर्फ़ मोजी सिकंदर पुलिस की मुखबिरी करते हुए अन्य नशा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की मदद कर रहा है इससे पुलिस के ऊपर उंगली उठ रही है यह व्यक्ति पुलिस की मिलीभगत से अन्य लोगों को फंसाने की साजिश तो नहीं कर रहा यह सब जांच का विषय है | परन्तु जिस व्यक्ति की कार से 53 किलो भुक्की बरामद हुई है उसको पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है | इस विषय में एस एच ओ संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है वहीं मनोज मदान द्वारा कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई है वहीं भुक्की के मामले में एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है