कोलर में प्रस्तावित है अटल आदर्श विद्यालय , बिंदल ने शिक्षा और राजस्व अधिकारियों के साथ प्रस्तावित भूमि का लिया जायजा

नाहन विधानसभा क्षेत्र के कोलर में अटल आदर्श विद्यालय स्थापित करना प्रस्तावित है जिसके लिए वांछित भूमि का चयन किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने शनिवार को कोलर में प्रस्तावित स्थल का शिक्षा विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त जायजा लिया। इस अवसर ग्राम पंचायत कोलर के प्रधान अमर सिंह ने पंचायत के सदस्यों व पंचायत के लोगो के साथ विधानसभा अध्यक्ष का सवागत किया | डा. बिंदल ने सम्बन्धित अधिकारियों को विद्यालय की स्थापना के लिए भूमि सम्बन्धी आवश्यक दस्तावेज शीघ्र तैयार करने के लिए कहा ताकि स्वीकृति के लिए मामला मुख्यमंत्री जयराम ठाकरु भेजा जा सके।


विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने इस अवसर पर बताया कि प्रदेश भर में कुल 10 अटल आदर्श विद्यालय खोले जाने हैं जिसमें एक विद्यालय सिरमौर के कोलर में प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में नर्सरी कक्षा से जमा दो तक के विद्यार्थियों को निशुल्क आवासीय शिक्षा सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस आवासीय विद्यालय के खुलने से नाहन, पांवटा, शिलाई, रेणुका और पच्छाद क्षेत्र के प्रगितभावान विद्यार्थियों को लाभ होगा। डा. बिंदल ने कहा कि प्रस्तावित विद्यालय में आधुनिक आईसीटी लैब, ऑडिटोरियम, जिम, स्विमिंग पुल, डिगिटल पुस्तकालय इंडोर और आउट डोर खेलों के लिए मैदान बनाए जाने प्रस्तावित हैं। इसके अलावा स्कूल परिसर में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए चिकित्सीय सुविधा की व्यवस्था भी रहेगी।

राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के शानदार नेतृत्व में प्रदेश सहित सिरमौर चहमुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र में आम जन की मूलभूत आवश्यकताएं जैसे, सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, स्वास्थ्य संस्थानों को तीव्र गति के साथ सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में आने वाले समय में सिरमौर जिला प्रदेश में अग्रणी जिला बन कर उभरेगा। इस अवसर ग्राम पंचायत कोलर के प्रधान अमर सिंह, ग्राम पंचायत माजरा के प्रधान विजेश गोयल, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विपन शर्मा, नायब तहसीलदार पांवटा इन्द्र सिंह, व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। ग्राम पंचायत कोलर के प्रधान अमर सिंह ने पंचायत के सदस्यों व पंचायत के लोगो ने कोलर में अटल आदर्श विद्यालय बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल का सवागत किया |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!