( धनेश गौतम ) वर्दी में पुलिस की सरेआम गंडागर्दी सहन नहीं होगी।बेगुनाह लोगों पर मामले बनाना व स्थानीय युवाओं को बीना बजह गिरफ्तार कर थर्ड डिग्री टार्चर कहां तक उचित है। यह बात यहां पर्यटन नगरी कसोल से आए करीब 50 युवाओं ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। लिहाजा कसोल मामला उलझ गया है और युवाओं ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
युवा ईशान ठाकुर, गिरीश ठाकुर,शशी पाल,एडवोकेट विजयेंद्र शर्मा सहित 50 से अधिक युवाओं ने कहा कि 12 अगस्त की रात पुलिस ने कसोल में आकर सरेआम कथित गुंडागर्दी की है और 13 पर्यटकों के अलावा एक स्थानीय युवा को गिरफ्तार किया है। उन पर्यटकों का कसूर सिर्फ इतना था कि वे वियर बार में ड्रिंक करने के बाद रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे और स्थानीय युवा रोहित ठाकुर सिगरेट पी रहा था। इस दौरान उनके साथ युवा एडवोकेट भी थे।
उक्त युवा जो कसोल में पर्यटन व्यवसाय चलाते हैं ने एसपी-डीसी सहितमुख्यमंत्री को लिखी चिट्टी लिख कर अवगत करवाया है और न्याय की गुहार लगाई है। उधर एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया है वे रात को शराब के नशे में थे और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना हरगिज सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कसोल में जो भी कार्रवाई हुई है वह कानून के मुताबिक हुई है और कसोल पर पुलिस की पैनी नजर है कियूंकि यहां जहां रोजाना लड़ाई झगड़े हो रहे हैं वहीं मादक द्रव्यों का कारोबार फलफूल रहा है। इसलिए यहां कानून व्यवस्था को बनाने का भरसक प्रयास होगा।
वहीं स्थानीय युवाओं ने आरोप लगाया कि यह पर्यटन नगरी है और यहां पर्यटक देर रात तक आते रहते हैं उन मेहमानों की व्यवस्था करनी पड़ती है। युवाओं का कहना है कि जिस स्थानीय युवक रोहित कुमार को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला वह रेस्तरां में खाना खाने आया था और युवा को पुलिस घसीट कर बाहर निकाला और पूरी रात थाने में थर्ड डिग्री टार्चर दिया। जबकि जिस रेस्टोरेंट में यह बारदात हुई वहां पर वियर वार भी है जिसकी रेस्तरां मालिक के पास कानूनी अनुमति है।
उन्होंने पूछा है कि क्या बीयर बार में बीयर पीना गुनाह है यदि गुनाह है तो ठेके बंद किए जाएं। युवाओं ने कहा कि उसके बाद पुलिस ने झूठा केस बनाया कि उक्त युवा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग मचा रहा था। जबकि सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट नजर आ रहा है कि पुलिस रेस्तरां में घुसी और युवा को गले से पकड़ा और मारपीट की। इसके बाद युवा को रेस्तरां से ही घसीट कर ले गई और बाहर सड़क में भी युवा की पिटाई की। गौर रहे कि पर्यटन नगरी कसोल में शराब पीने के आरोप में पर्यटकों व स्थानीय युवाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार था और पुलिस का कहना है कि वे शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे लेकिन बाद में युवाओं ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली और यह फुटेज अब सोशल मीडिया में भी वायरल हुई है।
युवाओं का कहना है कि इस दौरान तो एक पर्यटक उसी दौरान कसोल पहुंचा था और रात्रिभोजन कर रहा था उसे भी गिरफ्तार किया गया। युवाओं ने कहा कि उन्होंने कहा कि पहले पुलिस पर्यटन को बढ़ाबा देने में मदद करती थी। इससे पहले पुलिस टूरिस्ट गाइड यहां पर तैनात किए जाते थे ताकि पर्यटकों की परेशानी को दूर किया जा सके लेकिन अब यहां पहुंच रहे पर्यटकों को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस रेस्टोरेंट से युवाओं को उठाया गया वहां लड़कियां भी डिन्नर कर रही थी। पुलिस ने जो भी कार्रवाई की है वह कानून के तहत की है। किसी के साथ भी गैर कानूनी तरीके से पुलिस पेश नहीं आई है : गौरव सिंह एसपी कुल्लू