प्रदेश सरकार द्वारा समाज कल्याण कार्यक्रमों के तहत राज्य के 5 लाख 35 हजार जरूरतमंद लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा रही है जबकि प्रदेश में वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3 लाख 57 हजार वरिष्ठ नागरिकों को 1500 रूपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पैशन प्रदान कर लाभान्वित किया जा रहा है।
यह जानकारी सामाजिक
न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ0 राजीव
सैजल ने वीरवार को नाहन चौगान में आयोजित 73वें
स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह के उपलक्ष्य पर एक विशाल जनसमूह को संबोधित
करते दी। इससे पहले उन्होने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक मार्चपास्ट की
सलामी ली गई। परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काऊट
एवं गाईड तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। पुलिस निरीक्षक विजय कुमार
रघुवंशी ने परेड का नेतृत्व किया ।
डॉ0 राजीव सैजल ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस
की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि 15 अगस्त, 1947 को इसी दिन
स्वतंत्रता सैनानियों के लम्बे सघर्ष और सर्वोच्च बलिदानों के उपरांत, हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी उन्होने
कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार
द्वारा सविंधान के अनुच्छेद 370 केा
समाप्त करने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है, उससे
अब कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ‘एक
निशान और एक सविंधान’ लागू
हो गया है। उन्होने लोगों से राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाए रखने का आहवान किया।
डॉ0 सैजल ने कहा कि वर्तमान सरकार के
कार्यकाल में जिला सिरमौर मंे 61 करोड 65 लाख रूपये की राशि सामाजिक सुरक्षा पैंशन
पर व्यय की जा चुकी है। उन्होने कहा कि इस अवधि में 9,751 नए पात्र
लाभार्थियों को समाजिक सुरक्षा पैंशन से लाभान्वित किया जा रहा है जिसमें 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 4,693 वरिष्ठ नागरिक
शामिल हैं। उन्होने कहा कि जिला में अनुसूचित जाति उप योजना के अतंर्गत गत वित
वर्ष के दौरान 61 करोड़ रूपये की राशि विभिन्न विकास
कार्यों पर व्यय की गई जबकि चालू वित वर्ष में जुलाई, 2019 तक 34 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई है।
उन्होने कहा कि ज़िला
में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत मार्च, 2019 तक 10 हजार 287 पात्र
लाभार्थियों को गैस कुनैक्शन वितरित किये जा चुके हैं तथा वर्तमान में ज़िला सिरमौर
के लिए 13 हजार 650 निःशुल्क
घरेलू गैस कुनेक्शन वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि जिला सिरमौर
में कृषि विभाग द्वारा चालू वित वर्ष में विभिन्न योजनाओं के लिए 13.22 करोड रूपए स्वीकृत
किये गए हैं, जिसमें विशेषकर बन्दरों तथा जंगली
जानवरों से फसलों के बचाव के लिए सोलर फैंसिंग लगाने पर 2 करोड 50 लाख
रूपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि ज़िला सिरमौर में इस बरसात के मौसम के
दौरान 43 स्थानों की 623 हेक्टेयर भूमि पर 2 लाख 80 हजार
पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होने कहा कि जिला
सिरमौर में प्रथम चरण में ‘थ्री पी’ पर अपना ध्यान केन्द्रीत किया जा रहा है।
जिसके अतंर्गत ज़िला की प्रत्येक पंचायत तथा शहर में थीम पार्क जिसमें विशेषकर पंचवटी वाटिका का निर्माण, वाहनों के लिए पार्किग सुविधा तथा तालाब एंव जोहड़ का निर्माण करने को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस अवसर पर अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 55 विभूतियों जिनमें नायक गुलजार मोहम्मद, एनएसजी कमाडों विवेक ठाकुर, प्रतिनिधि बालासुन्दरी गौशाला नाहन, गोकुल धाम गौशाला टोकियों, एसीसी केडिट काजल, नायक दिनेश कुमार, आयुर्वेद फार्मासिस्ट विरेन्द्र ंिसंह, विद्युत विभाग के फॉरमेन जगमोहन सिंह, यूसूफ अली, बाबू राम, एचआरटीसी चालक प्रेमदास, बस कन्डकटर ईश्वर चन्द, प्रवक्ता वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोया सुदेश तोमर, आंगनबाडी कार्यकर्ता नीशू, कान्ता देवी, अनुराधा, पुलिस निरीक्षक ममता, विजय कुमार, हेड कॉसटेबल जगपाल सिंह, अनील, अमित, संदीप, अमरेन्द्र सिंह तथा मोहन देसाई, सिपाही यातायात नियन्त्रण हंसराज, राजीव, बलबीर, किशोर, विक्रम, सुखवीर, कुलदीप, चमन लाल, विशाल शर्मा, ललित, संजय, विशाल अर्जुन, अजय, नरेन्द्र, राजेश, रविन्द्र सिंह, कुमारी प्रिंयका, किशन कुमार, कामेश्वर, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के बेलदार भूप ंिसंह, वीर बहादुर, वन विभाग के फोरेस्ट गार्ड नायब सिंह तथा महिला वन एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति अंबोया, नगर परिषद नाहन के सफाई कर्मचारी संजय कुमार, अशोक कुमार, डाटा ऑपरेटर मोनिका तथा सानिया अन्सारी, को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर जिला
प्रशासन सिरमौर द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओं, नशा
निवारण, पंचवटी वाटिका, योग, आपदा
प्रबन्धन, जल शक्ति अभियान तथा पर्यावरण पर आधारित
थीम परेड का आयोजन कर लोगो को जागरूक करने का अनूठा प्रयास किया गया तथा डा. सैजल
ने पंचवटी वाटिका की ई-बुक की लांचिग तथा पंचवटी किताब का विमोचन किया। इस अवसर पर
विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत
किया गया जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया ।इससे पहले
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके
शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा कार्यक्रम के पश्चात डा. राजीव सैजल ने चौगान
मैदान में देवदार का पौधा रोपित किया गया ।
इस मौके पर सांसद
लोकसभा सुरेश कश्यप, जिला भाजपा
अध्यक्ष श्री विनय गुप्ता, उपायुक्त
सिरमौर डा. आर.के. परूथी, पुलिस
अधीक्षक श्री अजय कृष्ण शर्मा, अतिरिक्त
उपायुक्त प्रियंका वर्मा, एसडीएम
विवेक शर्मा, सहायक आयुक्त रामेश्वर दास, भाजपा मण्डल अध्यक्ष दीनदयाल वर्मा, ओपी सैनी, राकेश
गर्ग, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं
गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।