आज भगानी पंचायत सिंगपुरा मैं 35वे दंगल का समापन समारोह पूर्व विधायक पावटा साहिब चौधरी किरनेश जंग दवारा किया गया ये दगल लगातार 35वी बार आयोजित किया जा रहा था। दंगल कमेटी की और से पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। ये दंगल हर बार रक्षा बंधन के उपलक्ष मैं करवाया जाता है। इस बार खुशी दुगनी थी स्वतन्त्रता दिवस और रक्षा बंधन एक ही दिन आये थे। दंगल कमेटी को मुख्यतिथि की और से 11000/रुपए की राशि भेंट की गयी। दंगल कमेटी प्रधान दर्शन सिंह ने बताया जीतने वाले पहलवान को 5100/और ट्रॉफी एवम उपविजेता को 3100/और ट्रॉफी दी।
किरनेश जंग जी ने कहा की हमारे यहाँ प्रतिभा की कमी नही है और उन्होंने दंगल कमेटी को बधाई दी जो लंबे समय से इस दंगल का आयोजन कर रहा है। पढने के साथ खेलना भी जरूरी है। नशे से बचने का खेल सबसे अच्छा साधन है। फाइनल कुस्ती मोनु हरियाणा और अंकुश कुरूशेत्र के बीच हुई अंकुश ने फाइनल कुश्ती अपने नाम की इस मौके जसपाल सिंह, मंजीत सिंह, पर्दीप चौहान, उप प्रधान भगानी पृथ्वी, बलदेव सिह, चंद, मोहबत अली, जवाह सिह, रंगी लाल, सीता राम, चरणजी लाल, राम प्रशाद, राम प्रताप, रवि, अजेश, कल्याण सिह, हरि चंद, सुशील कुमार, कमल, दीपक, जगत राम, बसारात अली, आदि लोग उपस्थित रहे |