सिरमौर पुलिस की एस आई यु टीम ने एएसआई रुपेन्द्र शर्मा के नेत्र्तव में गाड़ी स्कारपिओ नम्बर HR 26 BE-5405 बरंग आर्मी ग्रीन जिसमे दो व्यक्ति बैठे थे को जामनीवाला रोड़ से तारुवाला की और आने वाले लिंक रोड़ पर रोका जिसमे भारी मात्रा मे अवैध शराब भरी हुई थी गाड़ी मे दो व्यक्ति बैठे थे जो स्कारपिओ गाड़ी उपरोक्त बैठे व्यक्तियों से उनके नाम व पता पुछा जो पुछने पर चालक ने अपना नाम विक्रम सिहं पुत्र सतपाल निवासी गांव धनौरा जटान डा0 बकाली तहसील लाडवा, जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा व साथ बैटे व्यक्ति ने अपना नाम सन्नी पुत्र श्री राम स्वरुप निवासी गांव रैत खाना डा0 अडाणा तहसील इन्द्री जिला करनाल हरियाणा बतलाया | एस आई यु की इस टीम का नेतृत्व एएसआई रुपेन्द्र शर्मा कर रहे थे तथा इस टीम में हेड कांस्टेबल जुल्फान हेड कांस्टेबल राम कुमार हेड कांस्टेबल पंकज कॉन्स्टेबल नवराज कॉस्टेबल सनी शामिल थे
पुलिस ने दोनों व्यक्तियों व गवाहों की मौजुदगी मे गाड़ी उपरोक्त की तलाशी ली तो गाड़ी के अन्दर डिक्की मे व बीच वाली सीट पर गते की पेटीयां भरी पाई जो गाड़ी की बीच वाली सीट पर रखी पेटीयों को उतारकर गिना व चैक किया जो गता पेटीयों मे नौ गता पेटीयों मे First CHOICE प्लास्टिक बोतलें देसी शराब व एक गता पेटी मे BLUE BLAZER अंग्रेजी शराब कांच की बोतलें व एक गता पेटी मे STERLING RESERVE अंग्रेजी शराब कांच की बोतलें पाई गई। जो प्रत्येक पेटी मे 12 बोतलें पाई गई व गाड़ी की डिक्की से गता पेटीयां उतारकर गिनने पर 30 पेटीयां रसीला सन्तरा देसी शराब जिनमे से 26 पेटीयों मे प्लास्टीक बोतलें व चार गता पेटीयों मे कांच की बोतलें पाई गई प्रत्येक पेटी मे 12 बोतलें पाई गई जो कुल 41 पेटीयां विभिन्न मार्का उपरोक्त मे कुल 492 बोतलें शऱाब 750 ML पाई गई जो प्रत्येक बोतल पर फॉर सेल इन हरियाणा ओनली लिखा पाया गया। बरामद शराब बारे चालक विक्रम व साथ बैठा दुसरा व्यक्ति सन्नी कोई भी लाईसैंस/ परमिट पेश पुलिस न कर सके । मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने की है |