शहर में चोर सरेआम घूम रहे है परन्तु पुलिस को तो फ़ोन उठाने तक का समय नहीं है यहाँ तक कि दिन दिहाड़े चोर लोगो के घर में घुस जाते व पुलिस को कानो कान खबर नहीं होती | शहर के लोग दिन प्रतिदिन चोरियों से दहसत में है | पिछले एक साल में तो चोरो ने हद ही कर दी है व चोरो में कोई डर ही नहीं रहा है |
खास बात यह है कि सरकारी अपराध का रिकॉर्ड कम देखने के चक्कर में लोगो की हुई चोरियों की F.I.R. तक नहीं लिखी जाती ही कई अन्य दर्जनों मामले भी है जिनमे ऍफ़ आई आर नहीं लिखी गयी व लोगो को पुलिस स्टेशन के चक्कर मारने पड़ते है व शिकायत करने वाले को इधर से उधर दोड़ाया जाता है परन्तु सबको लिख पाना संभव नहीं है |
पोंटा साहिब में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है हर रोज चोरी की वारदातें सामने आ रही है ताजा मामला पोंटा साहिब के सूर्य कालोनी में पेश आया है जहां पर चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर घर का दरवाजा तोड़कर लैपटॉप एलइडी नगदी उड़ाने में कामयाब हो गए
मिली जानकारी अनुसार जब मकान मालिक सुबह जब दरवाजे के ताले टूटे हुए देखें तो मौके पर पोंटा पुलिस को सूचित किया हालांकि मौके पर जल्द पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आदमी कार्यवाही शुरू कर रही है पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी चोरियां होने के बावजूद भी पुलिस के हाथ क्यों खाली है।
वही शहर के लोगो का कहना है कि शहर में बढ़ रही चोरियों के पीछे नशे करने वालो का बड़ा हाथ है व पुलिस को इन नशे बेचने के ठिकानो के जानकारी होने के बावजूद पता नहीं पुलिस क्यों हाथ पर हाथ धरे बैठी है व कोई कड़ी कारेवाही करने से बच रही रही है जबकि कुछ जगह पर सरेआम नशा बिक रहा है | ये नशा नोजवान पीढ़ी को भी समाप्त कर रहा है परन्तु पता नहीं किस तरह इस नशे को रोका जायेगा क्युकि अब तक तो सब भगवान् भरोसे चल रहा है |